-भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा ने पुलिसिया लाठीचार्ज को प्रायोजित बताया

ALLAHABAD: भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा ने पुलिसिया लाठीचार्ज को प्रायोजित बताया है। मोर्चा के सह संयोजक कौशल सिंह एवं कुंवर साहब सिंह ने कहा कि सभी प्रतियोगी छात्र इसकी निंदा करते हैं। उन्होंने पीसीएस परीक्षा को स्थगित करने की मांग की।

आमरण अनशन की धमकी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का क्रमिक अनशन चौथे दिन भी हिन्दू हास्टल चौराहे पर जारी रहा। अनशन में राज सिंह, विश्व प्रताप सिंह, आनन्द सिंह, आदित्य राय, विवेक कुमार सिंह अनुज शामिल रहे। एबीवीसी से जुड़े छात्रों ने सीसैट के विरोध में विरोध मार्च निकालकर चक्काजाम किया और आमरण अनशन की धमकी दी।

आइसा ने कहा और तेज होगा संघर्ष

ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन ने भी पुलिसिया लाठीचार्ज की निंदा की है। आइसा ने कहा कि सीसैट के विरोध में संघर्ष को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन में सुनील मौर्य, अंतस सवीनन्द, दिनेश चौधरी, सौरभ यादव, रघुनंदन यादव आदि शामिल रहे।

समिति ने कहा अंत तक लड़ेंगे

छात्र युवा संघर्ष समिति ने लोक सेवा आयोग के खिलाफ दूसरे दिन भी क्रमिक अनशन जारी रखा। समिति ने इसके लिए अंतिम तक लड़ाई लड़ने की बात कही। अनशन में धीरज तिवारी, सर्वेश यादव, रविशंकर सिंह, संजय पांडेय, रवि कुशवाहा, अजय राय शामिल रहे।

परिषद ने बताया आलोकतांत्रिक तरीका

सामाजिक एकता परिषद ने बैठक करके पुलिस के लाठीचार्ज को आलोकतांत्रिक बताया। परिषद ने इसे अखिलेश सरकार की बड़ी नाकामी बताया। बैठक में ओम प्रकाश शुक्ल,रवीन्द्र सिंह चौहान, अरुण यादव, मोहित कुमार सिंह, अजीत मिश्रा,राकेश कुमार, विपिन शर्मा आदि शामिल रहे।