- मामला पीरबहोर थाना पहुंचा

PATNA : शुक्रवार को पटना सांइस कॉलेज में एक स्टूडेंट के साथ रैगिंग का मामला प्रकाश में आया है। सुलतानगंज के माउवार लेन के स्टूडेंट मनीष कुमार ने पटना साइंस कॉलेज में अपने साथ रैगिंग की शिकायत प्रिंसिपल डॉ यूके सिन्हा से की है। प्रिंसिपल ने मामले की सूचना पीरबहोर थाना के इंस्पेक्टर निसार अहमद दी। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि मनीष कॉलेज का स्टूडेंट नहीं है। इसलिए यह मामला रैगिंग का नहीं बल्कि आपसी विवाद में मारपीट का हो सकता है। हालांकि दूसरे पक्ष के लड़के ने भी टीओपी में अपनी कंप्लेन दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये है मामला

मनीष के अनुसार वह साइंस कॉलेज फॉर्म लेने गया था। अचानक पटना कॉलेज के इकबाल हॉस्टल में रहने वाले मो अफताब आलम ने उससे कुछ पूछताछ शुरू कर दी। इस दौरान दोनों में गाली गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई।

दोनों के मारपीट के पीछे क्या कारण है इसकी जांच पुलिस कर रही है। वैसे मनीष मेरे कॉलेज का स्टूडेंट नहीं है। इस मामले को कॉलेज के कंप्लेन सेल में भी भेज दिया गया है, जांच हो रही है।

- डॉ यूके सिन्हा, प्रिंसिपल, साइंस कॉलेज