- सेशन शुरू होने के बाद भी अभी तक नहीं मिला आईडी कार्ड

- वोटर आईडी दिखाकर दे रहे बैकपेपर की परीक्षा

LUCKNOW: लखनऊ यूनिवर्सिटी का बैक व इम्प्रूवमेंट पेपर में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को पहचान पत्र के तौर पर अपना पुराना आईडी कार्ड या फिर वोटर कार्ड को पहचान पत्र के तौर पर दिखाना पड़ा। तो वहीं एक दिसंबर से शुरू होने जा रहे सेमेस्टर एग्जाम में भी यूनिवर्सिटी के पीजी स्टूडेंट्स को वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या दूसरे पहचान पत्र के सहारे ही एग्जाम में शामिल होने का मौका मिलेगा। एलयू का नया सेशन शुरू हुए तीन मंथ से अधिक का समय बीत गया है। इसके बाद भी अभी तक किसी भी कोर्स के स्टूडेंट्स को आईडी कार्ड नहीं जारी किया जा सका है। यूनिवर्सिटी की लापरवाही के कारण स्टूडेंट्स को काफी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ा रहा है। स्टूडेंट्स को अपनी पहचान के लिए जहां उन्हें फीस रसीद लेकर कैंपस में घूमना पड़ रहा है। वहीं आईकार्ड के लिए विभाग और डीटीपी सेल का चक्कर काटने को मजबूर है।

पेपर देने के लिए पहचान साबित करना मुश्किल

लखनऊ यूनिवर्सिटी में इन दिनों बैक व इम्प्रूवमेंट का पेपर चल रहा है। एग्जाम में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को अपना दूसरा पहचान पत्र लेकर एग्जाम सेंटर पर जाना पड़ रहा है। ऐसे में एलयू ने सभी स्टूडेंट्स से एक फोटो आईडी लेकर आने के लिए कहा है। इसको देखकर ही स्टूडेंट की पहचान हो रही है। वहीं जिनके पास यह आईडी नहीं है, उन्हें प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। एलयू तकनीकी खामी का बहाना कर रहा है। एलयू के प्रवक्ता प्रो। एनके पांडेय का कहना है कि डीटीपी में तकनीकी खामी के चलते अब तक आईकार्ड नहीं बने हैं। जल्द ही यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी।