- दशहरे की छुट्टियों को देखते हुए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ प्रत्याशियों ने तेज की कैंपेन

- शनिवार को दिनभर चली कनवेंसिंग, रैली भी निकाली गई

<- दशहरे की छुट्टियों को देखते हुए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ प्रत्याशियों ने तेज की कैंपेन

- शनिवार को दिनभर चली कनवेंसिंग, रैली भी निकाली गई

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बैक पेपर खत्म होने के बाद चुनावी माहौल गर्म हो गया है। सैटरडे को छात्र नेताओं ने अपने चुनावी कैंपेन में तेजी लाते हुए बड़े स्तर पर छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर अपने पक्ष में वोट मांगे। कैंपेन में तेजी आते ही पूरी यूनिवर्सिटी का माहौल चुनावी रंग में रंग गया। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दशहरे की छुट्टियों के दिन डिक्लेयर होते ही चुनावी माहौल में तेजी आ गई है। छात्र नेताओं ने यूनिवर्सिटी के साथ ही डेलीगेसी, हॉस्टल में भी स्टूडेंट्स से मुलाकात की और यूनियन इलेक्शन में अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। पूरे दिन कैंपस में ऐसा ही माहौल बना रहा।

ख्ब् से शुरू होनी हैं छुट्टियां

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दशहरे की छुट्टियां ख्ब् सितम्बर से म् अक्टूबर तक घोषित कर दी गई हैं। छुट्टियों के बाद छात्र नेताओं के पास प्रचार के लिए कम दिन ही बचेंगे। ऐसे में छात्र नेता बचे हुए दिनों में चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में हैं। कुछ छात्र नेताओं ने बताया कि बीच में इतनी लंबी छुट्टियां पड़ने के कारण उनके पास प्रचार का समय कम रहेगा। अभी चार दिन यूनिवर्सिटी ओपेन रहेगी। ऐसे में हर कोई इस समय का पूरा उपयोग कर रहा है। जिससे वह अधिक से अधिक स्टूडेंट्स से संपर्क कर सके। चुनाव प्रचार को लेकर सैटरडे को कई छात्र नेताओं ने रैली भी निकाली। इस बारे में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चंदन सिंह ने बताया कि बैक पेपर के कारण चुनाव प्रचार में काफी समस्या हो रही थी। पेपर के समाप्त होने के बाद महज कुछ दिनों बाद ही फिर से छुट्टियां पड़ने वाली हैं। इसलिए हर छात्र नेता इस समय का उपयोग करने में लगे हुए हैं। छात्र नेताओं के साथ ही उनके समर्थक भी अपने प्रत्याशी के लिए पूरी मेहनत से कैंपन में लगे रहे। छात्र नेताओं के प्रचार का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।