स्कूल पहुंचे बच्चों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई

Mawana : गुरुवार शाम जैसे ही सीबीएसई हाईस्कूल बोर्ड का परिणाम घोषित हुआ तो स्टूडेंट्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। स्कूल पहुंचे स्टूडेंट्स ने एक दूसरे को बधाई देते हुए जश्न मनाया। टीचर्स ने बच्चों को उपलब्धि पर मिठाई खिलाई।

स्प्रिंग डेल्स

स्प्रिंग डेल्स के सीबीएसई के हाईस्कूल परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। आस्था त्यागी, वर्षा रानी, विपुल बुटार, देवांश गुप्ता,व दीवाकर भारद्वाज ने क्0 सीजीपीए प्राप्त किए। ईशा नलवा, शुभम शर्मा, कुलसुम रिजवी, जकिया, वसीम सैफी, हर्षित, सहदेव, चंचल तैयब रिजवी, शिवम राणा आदि ने क्0 तक सीजीपीए प्राप्त किया। स्कूल प्रबंधक मनोज रस्तोगी और प्रिंसिपल रीना त्यागी ने स्टूडेंट्स को उनके अच्छे परिणाम पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

श्रीराम स्कूल

शुगर मिल में परिसर स्थित श्रीराम स्कूल का सीबीएसई का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रथम स्थान पर रहे अनमोल कसाना ने क्0 सीजीपीए प्राप्त किया और उसे सभी विषयों में क्0 ग्रेड प्वाइंट मिले हैं।

डीपीएम स्कूल

बहसूमा के डीपीएम स्कूल के सीबीएसई हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा परिणाम क्भ् स्टूडेंट्स ने क्0 सीजीपीए अंक प्राप्त किए। जबकि क्7 स्टूडेंट्स ने 9.8 सीजीपीए और क्ब् ने 9.7 सीजीपीए अंक प्राप्त किए। स्कूल में ए-क् ग्रेड में ब्क् बच्चों और ए-ख् ग्रेड में ब्ख् बच्चों ने उत्तीर्ण होकर स्कूल का नाम रोशन किया। संस्था सचिव जगदीश त्यागी व प्रिंसिपल अभिजीत चट्टोपाध्याय ने अच्छे अंक पाने पर बच्चों को बधाई दी है।

डीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल

परीक्षितगढ़ के डीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल का हाईस्कूल का परीक्षाफल सीबीएसई द्वारा घोषित किया गया। स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। जिसमें सीजीपीए क्0 पाने वाले स्टूडेंट्स में एकता मावी, प्रभात त्यागी, मुकुल कुमार, प्रयांक रस्तौगी, अक्षित मलिक रहे। वही इति निर्माण 9.8, पारखी चौहान 9.8, शिवानी संधू 9.म्, आशुतोष भट्टल 9.म्, भावना सिंह 9.म्, सईम 9.म्, प्रतीक चौधरी 9.म्, आर्दश वर्मा 9.म्, शुभम धामा, 9.म्, यश गिरि 9.म्, जाईद खान 9.म् सीजीपीए अंक आए। स्टूडेंट्स अच्छे परिणाम आने पर स्कूल में खुशी मनाई। स्कूल डायरेक्टर र¨वद्र चौधरी, प्रिंसिपल विनोद सिंह ने बच्चों के अच्छे रिजल्ट आने उन्हें बधाई देते हुए उच्च्वल भविष्य की कामना की।

फोटो परिचय

मावा भ् : स्प्रिंग डेल्स स्कूल में अच्छे अंक आने पर खुशी मनाते बच्चे।