उत्कर्ष अकादमी में बैंक पीओ के एग्जाम में सफलता हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। प्रोग्राम के चीफ गेस्ट डॉ। पीसी चतुर्वेदी ने कहा कि बैंकिंग सिस्टम क्भ्वीं सदी में आया था। इंडिया में इयर क्9भ्भ् में एसबीआई का गठन किया गया था, जिससे सोसाइटी को फायदा मिल सके। डॉ। चतुर्वेदी ने सेलेक्ट हुई नेहा चतुर्वेदी, ऋचा चतुर्वेदी, शनिका द्विवेदी, गौरव सिंह, हरि प्रकाश, अंकुर और हरीश शुक्ला को सम्मानित किया। इस मौके पर अकादमी के डायरेक्टर डॉ। प्रदीप दीक्षित ने कहा कि जो भी करें दिल से करें, तो सफलता जरुर मिलेगी। जिस सब्जेक्ट पर कमांड हो उस पर फोकस कर आगे बढ़ेंगे तो बेहतर रिजल्ट मिलेगा। प्रोग्राम में डॉ। अलका दीक्षित, नीरज शुक्ला मौजूद रहे।