-लालबंगला की हलचल टेलीकॉम में चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

-फतेहपुर के इंटर के तीन छात्रों ने की थी वारदात, कब्जे से मोबाइल बरामद

KANPUR : चकेरी में फतेहपुर के शातिर छात्रों ने हलचल टेलीकॉम में चोरी की थी। तीनों इंटर में पढ़ते हैं। उन्होंने गर्लफ्रैंड की डिमाण्ड पूरी करने और शौक पूरे करने के लिए वारदात को अन्जाम दिया था। पुलिस को तीनों के कब्जे से सैकड़ों चोरी के मोबाइल बरामद हुए हैं। पूछताछ में तीनों ने जुर्म भी कबूल लिया है।

लालबंगला में हलचल टेलीकॉम पिछले महीने चोरी हुई थी। जिसे फतेहपुर के चांदपुर निवासी नीरज पटेल, प्रदीप पटेल और कुलदीप वर्मा ने अन्जाम दिया था। तीनों इंटर के छात्र हैं। तीनों ने गर्लफ्रैंड को महंगे मोबाइल देने और खुद के शौक पूरे के लिए वारदात की थी। इसके लिए पहले तीनों ने सिम खरीदने के बाद शॉप में जाकर रेकी की। इसके बाद वारदात को अन्जाम दिया। इधर, पुलिस शॉप के चोरी हुई मोबाइल के आईएमईआई नम्बर के सहारे शातिरों की गर्लफ्रैंड तक पहुंच गए और फिर उनके जरिए पुलिस ने शातिरों को दबोच लिया। पुलिस उनके कब्जे से चोरी के मोबाइल भी बरामद हो गए।