-आरयू में शुरू हुआ स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन का प्रॉसेस

-जल्द होगी इलेक्शन सेल की बैठक, जारी होगा नोटिफिकेशन

RANCHI: रांची यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए बने इलेक्शन सेल की बैठक जल्द होने वाली है, जिसमें इलेक्शन का डेट तय होगा और इलेक्शन का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा।

सेल को लेना है निर्णय

यूनिवर्सिटी में इलेक्शन को लेकर आजसू की ओर से हंगामा किया गया था। इसके बाद ही इलेक्शन सेल का गठन हुआ। इसी सेल को इलेक्शन के लिए डिसिजन लेना है। चेयरमैन डीएसडब्ल्यू डॉ। एससी गुप्ता बनाए गए हैं। मेंबर्स में मारवाड़ी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। रंजीत सिंह, रांची कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। यूसी मेहता, डिप्टी रजिस्ट्रार प्रीतम कुमार व सुखी उरांव शामिल हैं।

वर्जन

सेल की बैठक जल्द होने वाली है। इसमें इलेक्शन को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके बाद इलेक्शन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। फिर कॉलेजों को वोटर लिस्ट बनाने का निर्देश दिया जाएगा। इसके बाद इलेक्शन करवाया जाएगा।

-डॉ एससी गुप्ता, चेयरमैन, इलेक्शन सेल, आरयू

एनएलयू में वर्कशॉप आज से

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय नेशनल वर्कशॉप व सेमिनार शनिवार से शुरू हो रहा है। इसका विषय ट्राइबल राइट्स इश्यूज एंड चैलेंजेज इन झारखंड है। इस सेमिनार में डॉ बीसी निर्मल, प्रो। डॉ रमेश शरण, डॉ प्रकाश उरांव, डॉ अमोल राजन, डॉ कंचन रॉय, डॉ पीपी मित्रा, डॉ जे पटनायक, डॉ मिसेज मुर्ति, डॉ सीमा ममता मिंज सहित कई अन्य विद्वान अपने विचार व्यक्त करेंगे। यह जानकारी सेमिनार की कन्वेयर डॉ श्वेता मोहन ने दी।

प्रेमसंस होंडा ने पूरे किए तीन साल

होंडा टू-व्हीलर के अधिकृत डीलर प्रेमसंस होंडा ने शुक्रवार को अपनी तीसरी वर्षगांठ धूमधाम से मनाई। मौके पर ईस्ट एडवाइजर योशीताका नाकामुरा, एएसएम कपिलदेव यादव, प्रेमसंस के सीएमडी पुनीत कुमार पोद्दार, डायरेक्टर पंकज कुमार पोद्दार, सीईओ अरुण राजगढि़या ने केक काटे और सभी स्टाफ को बधाई दी। श्री पोद्दार ने कहा कि हमारे सारे ऑर्गनाइजेशंस 'ग्राहक देवो भव:' की नीति पर चलते हैं, जिसे हम अपनी सफलता की कुंजी मानते हैं। प्रेमसंस होंडा की टीम के सभी स्टाफ की कार्य के प्रति कर्मठता, मेहनत व ईमानदारी की बदौलत ही आज हम इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं। इसके लिए सभी स्टाफ बधाई के पात्र हैं। मौके पर सेल्स मैनेजर प्रकाश कुमार वर्मा, वर्कशॉप मैनेजर नीरज मोदी सहित अन्य मौजूद थे।