प्लेसमेंट को लेकर परेशानी

आईएमएस में पिछले कुछ महीनों से कैंपस प्लेसमेंट में कई अड़चने आ रही थी। कैंपस इंटरव्यू के लिए कंपनीज को इन्वाइट करने में इंस्टीट्यूट को सफलता नहीं मिल रही थी। कंपनीज के नहीं आने से स्टूडेंट्स को जॉब को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में स्टूडेंट्स को जॉब के लिए खुद पहल करनी पड़ रही थी। इसी वजह से प्लेसमेंट सेल को अब स्टूडेंट्स के हाथों में सौंप दिया गया है। अब स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ प्लेसमेंट सेल के लिए भी काम करेंगे। इसमें फैकल्टी मेंबर प्रो चिन्मय को-ऑर्डिनेटर का रोल निभाएंगे। जिन स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट टीम में रखा गया है उनमें एम आलम खान, मो ताज कलीम, विवेक, आनंद कुमार, संजीव रंजन, रवि कुमार, तनवीर आजम, सुरेश कुमार, मनीष वर्मा, राहुल कुमार, हिमांशु और प्रवीण शामिल हैं।

बदलाव का दिख रहा है असर
जब से स्टूडेंट्स ने प्लेसमेंट सेल का जिम्मा लिया है, कंपनीज प्लेसमेंट के लिए कैंपस आने लगी है। हाल ही में ब्रिटिश एयरवेज कैंपस प्लेसेमंट के लिए इंस्टीट्यूट में आई थी। इस महीने के लास्ट तक तीन और कंपनीज के आने की संभावना है। इसके अलावे उन सौ कंपनीज की लिस्ट भी स्टूडेंट्स बना रहे हैं, जिन्हें कैंपस प्लेसमेंट के लिए इन्वाइट किया जाएगा।

National News inextlive from India News Desk