-वाइल्ड लाइफ पर फिल्म बनाने वाली अश्रि्वका सेंटर फॉर एक्सलेंस में स्टूडेंट्स रू-ब-रू हुईं

JAMSHEDPUR(01 July): सेंटर फॉर एक्सलेंस में बुधवार को वाइल्ड लाइफ पर फिल्म बनाने वाली अश्रि्वका कपूर स्टूडेंट्स के बीच थीं। इस दौरान उनके द्वारा बनाई गई फिल्म 'सिरॉको-हाउ ए डुड' को दिखाया गया। एसोसियेशन ऑफ ब्रिटिश स्कॉलर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में फिल्ममेकर अश्रि्वका कपूर ने स्टूडेंट्स को वाइल्ड लाइफ की दुनिया से रुबरु कराया। इस दौरान अश्रि्वका ने इस दुनिया में आने की कहानी बच्चों को सुनाई तथा इस दौरान फोटोग्राफी की बारीकी भी बताई। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया वन्य जीवों की सुरक्षा पर लगी है। ऐसे में उनका वाइल्ड लाइफ के प्रति आकर्षण अन्य छात्रों के लिए प्रेरणादायक हो सकता है। छात्रों के सवाल जवाब के कई छात्रों ने अश्रि्वका से सवाल पूछा। इन सवालों का जवाब देते हुए अश्रि्वका ने कहा कि वाइल्ड लाइफ को करियर के रूप में चुनना एक चुनौती है। लेकिन यह उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति थी, इस कारण वे इसमें कामयाब भी हुई। उन्होंने छात्रों से कहा कि आपका मकसद साफ दिखना चाहिए तभी सफलता मिलेगी। वन्य जीवों की शूटिंग के लिए वहां के स्थानीय निवासियों के साथ बेहतर तालमेल जरुरी है। उन्होंने छात्रों से कहा कि वन्य जीवों की शूटिंग के लिए सभी सरकारी नियमों का भी पालन करना पड़ता है।