-नए शैक्षणिक सत्र को हेल्थ पर किए केन्द्रित

-बच्चों के साथ टीचर्स ने भी सीखीं योगासन की बारीकियां

ALLAHABAD: पढ़ाई के साथ हेल्थ का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। स्वास्थ्य सुधारने के लिए सबसे आसान साधन योग है। इसी को ध्यान में रखते हुए श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में बुधवार को योग प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया। स्कूल की प्रिंसिपल रविंदर बिरदी ने स्कूल के शैक्षणिक सत्र 2018-19 को स्वास्थ्य केन्द्रित सत्र बनाने के लिए इस पहल की शुरुआत की। ताकि बच्चों के साथ ही साथ टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ का स्वास्थ्य बेहतर हो सके और वह खुद को फिट रख सकें।

दो दिन चलेगी योग की क्लास

स्कूल परिसर में योग प्रशिक्षण और अभ्यास के कांसेप्ट को नए सत्र में लागू करने के बारे में स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार के सभी शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं समस्त स्टूडेंट्स को प्रत्येक बुधवार व शनिवार को नियमित रूप से स्कूल में योग की क्लासेस संचालित होगी। स्कूल में योग प्रशिक्षक शशि प्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में योग कराया जाएगा। बुधवार से शुरू हुए योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स, टीचर्स को योग का प्रशिक्षण दिया गया। सभी में इस नई शुरुआत को लेकर उत्साह दिखाई दिया। स्टूडेंट्स को प्राणायाम के अन्तर्गत शीतली प्राणायाम, कपाल भारती आदि का अभ्यास कराया गया।