12वीं में होगी शुरूआत, 2019 के सत्र से वैदिक गणित लागू करने की तैयारी में जुटा बोर्ड

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद में स्टूडेंट्स अब गणित के साथ ही वैदिक गणित भी पढ़ेंगे। गणित की प्राचीन परम्परा के अनुरूप गणित पढ़ाने की व्यवस्था को लेकर यूपी बोर्ड में तैयारी शुरू हो गई है। इसकी शुरुआत बोर्ड की ओर से 12वीं में की जाएगी। बोर्ड के अधिकारियों की मानें तो सत्र 2019 से वैदिक गणित को सिलेबस में इंट्रोड्यूज करने की तैयारी में अधिकारी तेजी से जुटे हैं।

नौ दिवसीय वर्कशाप में मंथन

यूपी बोर्ड के सिलेबस में वैदिक गणित को शामिल करने के लिए बोर्ड की तरफ से मंथन शुरू हो गया है। सोमवार से बोर्ड में नौ दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हो गई है। इसमें वैदिक गणित के जानकार सिलेबस और सम्पूर्ण प्रारूप पर विचार विमर्श कर रहे हैं। वर्कशाप के बारे में यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि वैदिक गणित को सिलेबस में लागू करने के लिए जरूरी है कि उसके स्वरूप आदि पर चर्चा हो सके। इसी को देखते हुए बोर्ड में एक्सप‌र्ट्स की वर्कशाप करायी जा रही है। सबसे पहले इसे 12वीं में शामिल करने की तैयारी है। आगे चलकर नौवीं से 12वीं तक वैदिक गणित स्टूडेंट्स को पढ़ाने की व्यवस्था की जाएगी।