मांग की कि पब्लिक स्कूलों में 20 से 25 फीसदी प्रवेश गरीबी रेखा से नीचे जीने वाले छात्रों के हों

Meerut : सीसीएस यूनिवर्सिटी के छात्रों ने यूनिवर्सिटी के गेट पर पब्लिक स्कूलों का पुतला फूंका। छात्रों ने पब्लिक स्कूलों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि शहर के पब्लिक स्कूल अभिभावकों को लूटने का काम कर रहे हैं। पब्लिक स्कूलों की मनमानी के कारण अभिभावकों को बच्चे पढ़ाना दूभर हो रहा है।

पढ़ाना हो गया मुश्किल

छात्र नेता विनीत चपराणा नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि इस सत्र में पब्लिक स्कूलों ने वार्षिक शुल्क में 25 फीसदी तक की वृद्धि की है। छात्रों ने कहा कि शहर में अधिकतम पब्लिक स्कूल हर साल फीस में वृद्धि करते हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं देता है। फीस वृद्धि से महंगाई के दौर में बच्चों को पढ़ाना बेहद मुश्किल हो गया है। छात्रों ने मांग करते हुए कहा कि पब्लिक स्कूलों में 20 से 25 फीसदी प्रवेश गरीबी रेखा से नीचे जीने वाले छात्रों के हों। छात्रों को स्कूल वाहनों में बच्चों को भूसे की तरह भरने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। पुतला फूंकने वाले छात्रों में राहुल दीक्षित, मयंक भाटी, आशु राठी, आकाश आदि रहे।