- 20 भर्ती मरीजों को छुट्टी करा कर घर भेज दिया

- लखनऊ यूनिवर्सिटी ने रोका रिजल्ट, 40 स्टूडेंट्स का भविष्य अधर में

- सीसीआईएम से नहीं है मान्यता, मरीजों की कराई छुट्टी, ओपीडी भी ठप

LUCKNOW: राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज में फ्राइडे को स्टूडेंट्स ने अपनी मांगों को लेकर कॉलेज के गेट पर ताला जड़ दिया। यही नहीं स्टूडेंट्स ने हॉस्पिटल में भर्ती ख्0 मरीजों की छुट्टी करा घर भेज दिया और ओपीडी नहीं चलने दी। ख्0क्क् बैच के स्टूडेंट लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से रिजल्ट रोके जाने से नाराज हैं।

रिजल्ट पर लगी रोक

राजकीय तकमील उल तिब कॉलेज के ख्0क्क् बैच ब्0 स्टूडेंट्स का रिजल्ट लखनऊ यूनिवर्सिटी ने रोक दिया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि इस कॉलेज के ख्0क्क् बैच का केन्द्रीय भारतीय चिकित्सा परिषद (सीसीआईएम) से मान्यता नहीं है। जिसके कारण उनका प्रवेश ही अवैध है। इसके कारण ब्0 स्टूडेंट्स का भविष्य अधर में लटक गया है। स्टूडेंट्स ने रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर फ्राइडे को कॉलेज में खूब हंगामा किया। सुबह स्टूडेंट्स ने कॉलेज के गेट पर ताला जड़ दिया। इसके अलावा अस्पताल में भर्ती लगभग ख्0 मरीजों की जबरन छुट्टी कराकर घर भेज दिया गया। यही नहीं शुक्रवार को ओपीडी नहीं चल सकी और रोजाना लगभग फ्00 आने वाले मरीजों को ओपीडी से लौटा दिया गया।