इलाहाबाद University campus में दूसरे दिन भी जारी रहा छात्रों का आमरण अनशन

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी कैम्पस में 'फोरम फॉर कैम्पस डेमोक्रेसी' के बैनर तले छात्रों का आमरण अनशन दूसरे बुधवार को भी जारी रहा। अनशन पर बैठे छात्र मूलभूत समस्याओं के निस्तारण व परिसर में लोकतांत्रिक माहौल बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। इस बीच फोरम से जुड़े छात्रों ने रचनात्मक माहौल में आगे की परिस्थितियों पर चर्चा की। अनशन स्थल पर कविता पोस्टर लगा कर छात्र क्रांन्तिकारी गीत गाए। जनवादी छात्रसभा के सुनील यादव ने विवि प्रशासन परतानाशाही का आरोप लगाया। कहा कि इसी रवैये की वजह से छात्रों आमरण अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा।

छात्र नेताओं ने दिया समर्थन

छात्रों ने कहा कि आमरण अनशन पर बैठे हुए दो दिन हो चुके हैं। इसके बाद भी विवि प्रशासन के कान में जूं नहीं रेंग रही। ऐसे में यह जरूरी हो गया है कि बगैर झुके इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया जाय। अनशन स्थल पर मध्यकालीन इतिहास के प्रो। हेरम्ब चतुर्वेदी, छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित मिश्र, स्वराज अभियान के पंकज, स्त्री मुक्तिलीग से नीशू, अजीत यादव विधायक, अब्दुल कादिर, अरुण कुमार, गौरव पांडेय समेत कई छात्रनेता और छात्र समर्थन देने पहुंचे। इसमें यश, सृजन, सुनील, महाप्रसाद, विवेक, पंकज, अमीषा, साक्षी, अंजलि, रश्मि, प्राची, शक्ति, राजू आदि उपस्थित रहे।