स्टूडेंट्स इस सर्विस को और सुविधाजनक बनाने की कर रहे हैं मांग

स्टूडेंट्स लीडर्स ने आरयू के वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन से की मुलाकात

BAREILLY: आरयू काफी समय से एग्जाम फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने की कवायद कर रहा है। काफी मशक्कत के बाद आरयू ने इंप्रूवमेंट के परीक्षा फॉर्म और छूटी हुई प्रैक्टिकल व वाइवा के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा करने की प्रक्रिया लागू कर दी है। अब स्टूडेंट्स इसके भी विरोध में उतर आए हैं। उन्होंने इसे और सुविधाजनक बनाने की मांग की है। इसको लेकर स्टूडेंट्स लीडर्स की अगुवाई में स्टूडेंट्स ने ट्यूजडे को आरयू के वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन से मुलाकात भी की।

एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग का किया घेराव

स्टूडेंट्स का तर्क है कि काफी दूर-दराज ग्रामीण परिवेश के स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। इंटरनेट के माध्यम से वे आवेदन करेंगे तो साइबर कैफे संचालक उनसे मनमाना रुपया वसूलेंगे। साथ ही खासकर छात्राओं को बैंक चालान जमा करने के लिए कई चक्कर लगाने पड़ेंगे। असाछ के अंशुमान पटेल, अवनीश चौबे, रजत मिश्रा, आशुतोष सिंह, उत्कर्ष पटेल, जोगेंद्र पटेल, अमन शुक्ला समेत कई स्टूडेंट्स ने पहले काफी देर तक अपनी मांगों को लेकर एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग का घेराव किया। इसके बाद वीसी ने उन्हें वार्ता के लिए बुलाया। उन्होंने स्टूडेंट्स की मांग रखते हुए कहा कि आवेदन फॉर्म की फीस जमा करने के लिए स्टूडेंट्स को कॉलेज में ही सुविधा दी जानी चाहिए। इसके साथ ही ऐसी व्यवस्था हो कि स्टूडेंट्स कॉलेज के इंटरनेट के माध्यम से ही आवेदन कर सकें। वीसी ने उनकी मांगों पर गौर करने के लिए आश्वासन दिया है। इसके साथ ही उन्होंने डिविजनल इंप्रूवमेंट लागू करने के साथ जल्द से जल्द पीएचडी स्टार्ट करने की भी मांग की।