-संस्कृत यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने छात्रसंघ अध्यक्ष को भेजा नोटिस

VARANASI: संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने शुक्रवार को छात्रसंघ अध्यक्ष को पद से हटाने के लिए प्रदर्शन किया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की और पूरे दिन सेंट्रल ऑफिस के सामने धरने पर बैठे रहे। छात्रों ने मांग पूरी न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि एग्जाम में नकल के आरोप में पकड़े जाने के कारण छात्रसंघ अध्यक्ष का पर्चा खारिज कर दिया था। बाद में दबाव पड़ने पर पर्चे को वैध घोषित कर दिया गया। इसकी शिकायत साक्ष्य के साथ शिकायत निवारण प्रकोष्ठ में की गई है। इसके बावजूद प्रकोष्ठ डिसीजन लेने में लेट कर रहा है। ऐसे में बाध्य होकर आंदोलन करना पड़ रहा है। धरना व प्रदर्शन में पंकज कुमार पांडेय, विजय प्रकाश मिश्र, संपूर्णानंद मिश्र, डॉ। रेवती रमण त्रिपाठी सहित अन्य स्टूडेंट्स शामिल रहे। संचालन गणेश गिरी व धन्यवाद ज्ञापन जगदीश तिवारी ने किया।

अध्यक्ष से मांगा जवाब

छात्रसंघ अध्यक्ष शिवमणि उपाध्याय पर एक सेशन में दो डिग्री लेने का भी आरोप है। इस संबंध में रजिस्ट्रार वीके सिन्हा ने अध्यक्ष को नोटिस दी है। अध्यक्ष को अपना पक्ष रखने के लिए तीन दिनों का टाइम दिया गया है। उधर रजिस्ट्रार ने परीक्षा विभाग से भी अध्यक्ष पर लगे आरोप के बाबत जानकारी मांगी है।