-मेधावी छात्रा के पिता को 2015 में हुआ था ब्रेन हेमरेज, स्कूल मैनेजमेंट ने नहीं ली फीस

-ऑटो वाले के बेटे ने स्कूल में किया टॉप, स्कूल मालिक के बेटे को पछाड़ा

BAREILLY :

प्रतिभा कभी किसी की मोहताज नहीं होती है। उसे सब एक मौका चाहिए होता है। कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है सेक्रेड हा‌र्ट्स की सीनियर विंग की छात्रा और माधव राव सिंधिया पब्लिक स्कूल के छात्र ने। दोनों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। छात्रा ने स्कूल में 5वां स्थान हासिल किया, तो छात्र ने स्कूल में टॉप किया।

2015 में हुआ था ब्रेन हेमरेज

बहेड़ी के कनमन निवासी रुचि चौधरी के पिता करतार सिंह को 2015 में ब्रेन हेमरेज हुआ था। इलाज में काफी पैसा खर्च होने से परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई। छात्रा के सामने पढ़ाई छोड़ने का संकट मंडराने लगे हैं। ऐसे में, सेक्रेड हा‌र्ट्स स्कूल मैनेजमेंट ने छात्रा की मदद के लिए हाथ बढ़ाया। स्कूल प्रबंधन ने छात्रा को फ्री में पढ़ाने का फैसला लिया। छात्रा ने टैलेंट का प्रदर्शन करते हुए 92.6 प्रतिशत अंक हासिल कर पीसीबी ग्रुप में टॉप किया। वहीं, स्कूल में पांचवें नंबर पर रहीं।

स्कूल मालिक के बेटे काे पछाड़ा

ऑटो वाले के बेटे मोहित राजपूत ने सीबीएसई की परीक्षा में 96.33 प्रतिशत अंक हासिल कर माधव राव सिंधिया पब्लिक में प्रथम स्थान पाया है। जबकि, माधव राव सिंधिया स्कूल ओनर के बेटे आर्यमन अग्रवाल ने 95 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल में दूसरे स्थान पर रहे। मोहित राजपूत ने बताया कि टाइम टेबल के हिसाब से पढ़ाई की। इसी का नतीजा रहा है उन्हें यह कामयाबी मिली।