- सीबीएसई ऑर्गनाइज करेगी नॉलेज जनरेटिंग सीरीज

- सीरीज में भविष्य में शिक्षा के विकास पर व्यक्त करेंगे विचार

- 24 दिसंबर को ऑनलाइन ऑर्गनाइज होगा कॉम्पिटीशन

DEHRADUN : भावी विकास के लिए शिक्षा कैसे अहम होगी? व्यवस्था में किस तरह के बदलाव किए जाएं? इन सब सवालों के जवाब अब सीबीएसई स्टूडेंट्स तलाशेंगे। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन की 'एजुकेशन फॉर फ्यूचर डेवलपमेंट' एक्सप्रेशन सीरीज में स्टूडेंट्स अपने विचार रखेंगे।

सीरीज ऑनलाइन ऑर्गनाइज होगी

25 दिसंबर को पं। मदन मोहन मालवीय के जन्म की पूर्व संध्या पर उनके द्वारा देश में एकेडमिक डेवलपमेंट के लिए किए गए योगदान पर सीबीएसई यह सीरीज ऑर्गनाइज करने जा रही है। विंटर वेकेशंस के चलते स्कूल्स बंद रहेंगे। इसलिए बोर्ड यह सीरीज ऑनलाइन ऑर्गनाइज करेगी। बच्चे घर बैठे ही ऑनलाइन व मोबाइल फोन से सीरीज में पार्टिसिपेट कर सकते हैं। सीरीज 24 दिसंबर को ऑर्गनाइज की जाएगी।

36 कैंडिडेट होंगे सम्मानित

बोर्ड तीन कैटेगरी में कॉम्पिटीशन ऑर्गनाइज करेगा। फ‌र्स्ट कैटेगरी में क्लास 1 से 5, सेकेंड में 6 से 8 व थर्ड कैटेगरी में 9 से 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करेंगे। सभी कैटेगरी से 36-36 कैंडिडेट की बेस्ट एंट्रीज को सेलेक्ट किया जाएगा। विनर्स को सर्टिफिकेट के साथ 2,000 रुपए की नकद राशि प्रदान की जाएगी।

कॉम्पिटीशन टाइमिंग

24 दिसंबर 2014- मॉर्निग 9 बजे से शाम 5 बजे तक।

इन रूपों में भेज सकते हैं एंट्रीज

निबंध/ कविताएं/ लघुकथा

ऐसे करें आवेदन

ऑनलाइन - www.cbseacademic.nic.in

-------------------

मोबाइल द्वारा

- वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।

- फॉर्म को प्रॉपर फिल करने के बाद अपनी निबंध/ कविताएं/ लघुकथा को व्हॉट्सएप के जरिए इमेज फॉर्मेट में भेजना होगा।

----------------

इन नंबर्स पर भेजें एंट्री

क्लास क् से भ् के पार्टिसिपेंट्स - 070ब्ख्7ब्भ्ख्फ्भ्

क्लास म् से 8 के पार्टिसिपेंट्स - 099क्0फ्भ्म्9म्ख्

क्लास 9 से क्ख् के पार्टिसिपेंट्स - 099क्0फ्भ्म्9म्भ्

--

बोर्ड लगातार ऐसी एक्सप्रेशन सीरीज ऑर्गनाइज कर रहा है। मकसद केवल स्टूडेंट्स का मानसिक विकास और जानकारी का विस्तार करना है।

- मनोज श्रीवास्तव, डायरेक्टर, सीबीएसई देहरादून रीजन