UNNAO: राजकीय जिला पुस्तकालय एवं डिजिटल इम्पावरमेंट फाउंडेशन बिल एंड मि¨लडा गेट्स के तत्वावधान में राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में शनिवार को कविता लेखन व प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 9 विद्यालयों के विभिन्न कक्षाओं के कुल 135 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों ने कविता लेखन और प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र

कविता लेखन के विषय पुस्तकालय और हम में एसवीएम की छात्रा आस्था तिवारी ने प्रथम और सुभाष नेशनल स्कूल की छात्रा प्रिया शर्मा ने द्वितीय व अटल बिहारी इंटर कालेज के छात्र राज यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं राजकीय इंटर कालेज के छात्र नवनीत चौरसिया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं द्वितीय प्रतियोगिता के विषय डिजिटल संसाधनों का शिक्षा व दैनिक जीवन में उपयोग में वेद प्रकाश जितेंद्र कुमार, अरुण कश्यप, अनुज कुमार, शशांक गुप्ता, शुभम वर्मा व हरीश राठौर आदि ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इन समस्त विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर जीआईसी के प्रधानाचार्य कृष्ण बहादुर श्रीवास्तव व डिजिटल इंपावरमेंट फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर रामेंद्र द्विवेदी ने च्च्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में अंजली अवस्थी, नीता, आशुतोष मिश्रा, अभिषेक कुमार व प्रभाकर आदि मौजूद रहे।