GORAKHPUR: एक तरफ अंधेरे का फायदा उठाकर विरोधी टीमों पर की जा रही लेजर स्ट्राइक विद्यार्थियों का रोमांच बढ़ा रही थी। दूसरी तरफ जिंदा बम को निष्क्रिय करने के लिए लेजर बीम से बचते हुए सही तार काटने वाली दिमागी कसरत से भरी प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों को दांतों तले उंगलियां दबाने के लिए मजबूर कर दी। वहीं मोशन सेसिंग के माध्यम से लाइव गेम का भी विद्यार्थियों ने जमकर लुत्फ उठाया। मौका था एमएमएमयूटी में आयोजित तकनीकी महोत्सव रोबोमेनिया के उद्घाटन समारोह का। रोबोटिक्स क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन इंजीनियर्स के इनोवेशन और दिमागी कसरत ने विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों को भी लुभाया।

हर पेशकश पर विद्यार्थियों ने तालियों के साथ प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। पहले दिन बम डिफुजन, लेजर स्ट्राइक, टेक्कन गेम, इलेक्ट्रो एनएफएस, इलेक्ट्रनिक चेस, रिफलेक्स समेत अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो। एसएन सिंह ने कहा कि यह एक ऐसा मंच है, जिसकेमाध्यम से कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थी न केवल अपनी सृजनशीलता प्रदर्शित करते हैं, बल्कि रोबोटिक संसार में अपनी दक्षता भी साबित करते हैं। उद्घाटन के बाद शुरू हुए मुकाबलों में शेरहॉक होम्स पर आधारित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बुद्धि और विवेक से रहस्यों को सुलझाया। इसके साथ ही मनोरंजक कार्यक्त्रमों का आयोजन हुआ। इस दौरान रोबोटिक्स क्लब की ओर से आलोक कुमार, शेखर दुबे और अभिषेक गुप्ता मौजूद रहे।