छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: एलबीएसएम कॉलेज करनडीह के फुटबॉल मैदान को लेकर हॉस्टल के छात्रों और बाहरी क्षेत्रों के बीच चल रहा विवाद अब डीसी दरबार तक पहुंच गया है। इस मामले को लेकर झारखंड क्रांतिकारी संघर्ष समिति ने सोमवार को डीसी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में 19 वैसी छात्रों की सूची संलग्न की गई है, जो इस कॉलेज से पासआउट हो चुके हैं और 10 वर्षो से कॉलेज हॉस्टल में रह कर माहौल को अशांत करने का प्रयास कर रहे हैं। इसमें से कुछ छात्र छात्रावास में रहकर व्यापार करते हैं और अशांति फैलाने का कार्य करते हैं। इन्हीं छात्रों में चार छात्रों ने प्रधानमंत्री के जमशेदपुर आगमन के दौरान करनडीह चौक को जाम कर दिया था। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि जिस फुटबाल मैदान में वर्तमान में विवाद हो रहा है इससे कॉलेज की छवि धूमिल हो रही है। इसमें आस-पास के युवक फुटबाल वर्षो से खेलते आ रहे हैं। ये युवक हॉस्टल में उत्पात करने वाले छात्रों का पोल खोलते हैं, इस कारण बाहरी युवकों को फुटबाल खेलने नहीं दिया जा रहा है। यहां के युवकों को हॉस्टल के छात्र फंसाने का प्रयास कर रहे हैं। समिति के अध्यक्ष पीटर बेसरा व महासचिव रामसिंह मुर्मू ने कॉलेज में गवर्निग बॉडी का पुर्नगठन करने तथा छात्रावास में वर्षो से जमें व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए इसे खाली कराने की मांग की गई है।