RANCHI ट्ठ बीआईटी मेसरा में चल रहे एनुअल कल्चरल फेस्ट 'बीटोत्सव' के तहत रविवार को भी कई इवेंट्स आयोजित किए गए। इसकी शुरूआत नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता 'पुकार' से हुई। सोशल थीम पर बेस्ड इस प्रतियोगिता में हर टीम से अधिकतम 20 सदस्य भाग ले सकते थे। इन्हें 20 मिनट का समय दिया गया, जिसमें उन्हें बिना माइक्रोफोन के अपने मैसेज सांग, एक्टिंग या एक्टिंग के जरिए पहुंचाना था। इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर बीआईटी मेसरा की एहसास ड्रामैटिक सोसाइटी, दूसरे स्थान पर अपूर्व और तीसरे स्थान पर सेंट जेवियर्स कॉलेज की टीम रही।

हुए ये इवेंट्स

उधर, डांस सांग प्रतियोगिता में भी स्टूडेंट्स ने खूब धमाल मचाया। यह प्रतियोगिता दो राउंड में आयोजित की गई। इसमें पहले स्थान पर बीआइटी मेसरा की मलंग, दूसरे स्थान पर सेंट जेवियर्स कॉलेज और तीसरे स्थान पर बीआईटी मेसरा की अनारकिस्टस रही। एनुअल फेस्ट में बीआईटी एमयूएन के दूसरे फेज का आयोजन रविवार को किया गया। इस प्रतियोगिता में पार्टिसिपेंट्स को मिले क्राइसिस सिचुएशन को विचार-विमर्श कर सॉल्व करना था। इस प्रतियोगिता में श्रेया बैनर्जी व अनीश कुमार मुखर्जी पहले, मनीषा सेनगुप्ता और बसब रंजन दास गोस्वामी दूसरे व शिवम कुमार व ऐशानी पटनायक की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही।