- जेईई एडवांस में गलत जवाब पर पिछले साल तक कटते थे एक-तिहाई नंबर

- 18 जून को आएगा जेईई एडवांस का रिजल्ट, 25 से 29 जून तक चलेगी ऑनलाइन काउंसलिंग

kanpur@inext.co.in

KANPUR : आईआईटी जेईई एडवांस टेस्ट में नया बदलाव किया गया है। सवालों के गलत जवाब पर 50 परसेंट निगेटिव मार्किग से स्टूडेंट्स हैरान दिखे और नाराज भी। एडवांस टेस्ट का रिजल्ट 18 जून को डिक्लेयर किया जाएगा। एग्जाम कोऑर्डिनेटर्स ने दावा किया है कि कोई भी बच्चा नकल करते नहीं पकड़ा गया।

रास नहीं आई 50 परसेंट कटौती

जेईई एडवांस में इस साल नया नियम लागू कर दिया गया। गलत जवाब पर 50 परसेंट तक निगेटिव मार्किग कर दी गई। नियम की जानकारी पर टेस्ट में अपीयर्ड स्टूडेंट्स के पसीने छूट गए। ज्यादातर स्टूडेंट्स का यही कहना था कि पहले गलत जवाब पर एक-तिहाई मा‌र्क्स कटते थे। अगर निगेटिव मार्किग का रेशियो बढ़ाना था तो पहले से इनफॉर्म किया जाना चाहिए था।

दो सेशन में एग्जाम कंडक्ट

जेईई एडवांस का टेस्ट संडे को दो सेशन में कंडक्ट हुआ। पहला, सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक। दूसरा, दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक। एडवांस टेस्ट के कोऑर्डिनेटर प्रो। राजेश गुप्ता ने बताया कि सिटी के सात सेंटर्स में 2,550 स्टूडेंट्स और बीटेक, बीआर्क, बीई में कुल 13,800 स्टूडेंट्स अपीयर हुए। इस बार आधा घंटा देरी से पहुंचने वाले बच्चों को भी एंट्री दी जानी थी। मगर, रिस्क लेने की बजाय स्टूडेंट्स अपने नियत समय पर एग्जाम सेंटर पहुंचे। हालांकि, पूरे कानपुर जोन में कुल 13,945 स्टूडेंट्स को अपीयर होना था। मगर, कुछ स्टूडेंट्स भीषण गर्मी या अन्य कारण से एग्जाम सेंटर्स तक नहीं पहुंच सके।

इन सेंटर्स पर हुए एग्जाम

- बीएनएसडी शिक्षा निकेतन

- पं। दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज

- सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर

- सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल

- पूर्णचन्द्र विद्यानिकेतन स्कूल

- सरस्वती विद्या मंदिर, जाजमऊ

- चाचा नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज

18 जून को आएगा रिजल्ट

ø ओआरएस डिस्प्ले व स्कैन रिस्पॉन्स - 3 से 6 जून

ø डिस्प्ले ऑफ आन्सर-की - 8 जून

ø आन्सर-की का फीडबैक - 8 जून से 11 जून तक

ø संशोधित आन्सर-की - 13 जून

ø रिजल्ट डिक्लेयर होगा - 18 जून

ø रजिस्ट्रेशन पर एएटी - 18 से 10 जून

ø आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड - 21 जून को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक

ø एएटी का रिजल्ट - 25 जून

ø ऑनलाइन काउंसलिंग - 25 जून से 29 जून तक

ø टेस्ट काफी टफ आया था। 60 सवालों के लिए तीन घंटे कम लग रहे थे। ऊपर से निगेटिव मार्किग ने मूड खराब कर दिया।

- संदीप, स्टूडेंट

ø फिजिक्स, कैमिस्ट्री व मैथ्स के 20-20 सवाल थे। मगर, समय इतना कम था कि बता नहीं सकते कि कैसे मैनेज किया।

- मोहित

ø उम्मीद से काफी ज्यादा टफ पेपर आया। अपनी समझ से अच्छा पेपर किया है। अब तो 18 जून को रिजल्ट आने का इंतजार है।

- धर्मेन्द्र