-वीसी ने वार्ता के दौरान छात्र संगठनों को परीक्षा के बाद चुनाव कराने का दिया आश्वासन

- कैंपस में सिक्योरिटी के अलावा कई मामलों पर भी हुई बात

PATNA: पटना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ वाईसी सिम्हाद्री ने ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के साथ गुरुवार को 15 सूत्री समस्याओं को लेकर वार्ता किया। छह माह के अंदर फ‌र्स्ट टाइम वीसी ने ऑफिस में बैठाकर बात की। इससे पूर्व कई दिनों तक लगातार आंदोलन के बाद भी वीसी ने मीटिंग के लिए समय नहीं दिया। इस बैठक के बाद स्टूडेंट्स यूनियन के लीडर्स व यूनिवर्सिटी के बीच थोड़ी दूरी कम हुई है। वीसी द्वारा स्टूडेंट के साथ बैठक नहीं करने की कंप्लेन स्टूडेंट यूनियन के लीडर्स गवर्नर व सीएम से भी कर चुके हैं।

कई स्टूडेंट्स थे शामिल

एआईएसएफ के दो सदस्यीय डेलीगेट में स्टेट सेक्रेटरी सुशील कुमार एवं मगध यूनिवर्सिटी के सेक्रेटरी मो हदीश शामिल थे। वार्ता के वीसी के अलावा रजिस्ट्रार डॉ सुधीर कुमार श्रीवास्तव, डीन स्टूडेंट फेयर डॉ के एन पासवान, सोशल प्रोक्टर नजमुज जमा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Demands

- फाइन के रूप में भ्0 रुपया पर डे फी।

-सौ परसेंट उपस्थिति की अनिवार्यता समाप्त हो।

-लोकतांत्रिक ढंग से स्टूडेंट यूनियन का इलेक्शन हो।

-सेंट्रल लाइब्रेरी को चौबीस घंटे खोला जाए।

-लाइब्रेरी में ई लाइब्रेरी की सुविधा हो।

-स्टूडेंट्स पर फर्जी मुकदमें वापस हो।

-कैंपस में स्टूडेंट सिक्युरिटी फूल प्रूफ।

-हॉस्टल को रिपेयर कर स्टूडेंट्स को एलॉट किया जाए।

- टीचिंग व नन टीचिंग स्टॉफ के क्वार्टर को मरम्मत किया जाए।

- दरभंगा हाउस में यूरिनल व सेनिटेशन की सुविधा में सुधार हो।

- दरभंगा हाउस में कैंपस होकर आम रास्ते को बंद किया जाए।

यूनिवर्सिटी की ओर से मिले आश्वासन

-फाइन की राशि के वापसी के लिए निर्णय लिया जाएगा।

-7भ् परसेंट उपस्थिति अनिवार्य होगा।

-स्टूडेंट्स यूनियन का इलेक्शन एग्जाम के बाद होगा।

-सेंट्रल लाइब्रेरी को चौबीस घंटे खोलने के लिए संसाधन की कमी है। हमारे पास राउंड द क्लॉक कैंपस खोलने के लिए संसाधन नहीं है। संसाधन के लिए प्रयास किया जाएगा।

- लाइब्रेरी में ई लाइब्रेरी की सुविधा को डेवलप करने के लिए अधिकारियों से बात किया जाएगा।

-स्टूडेंट्स पर मुकदमे के मामले में अधिकारियों से बात की जाएगी।

-कैंपस में सिक्योरिटी के लिए प्रिंसिपल व हेड के साथ बैठक की जाएगी।

-हॉस्टल के रिपेयरिंग के लिए फंड की समस्या है। हमारे पास जो फंड है, उससे जितना भी संभव हो पाएगा। जल्द से जल्द रिपेयरिंग कराकर अलॉट किया जाएगा।

-यह मामला आपसे संबंधित नहीं, इसके लिए उनके डेलीगेट से बात करेंगे।

-दरभंगा हाउस में यूरिनल व सेनिटेशन की व्यवस्था में स्थिति को चेक किया जाएगा। फीमेल के लिए जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बनवाया जाएगा।

- दरभंगा हाउस होकर आम रास्ते का बंद करने के लिए डिस्पेंसरी होकर रास्ता अलग से दिया जाएगा। इसके लिए प्रशासन को लिखा जाएगा।

कैंपस में सिक्योरिटी को लेकर प्रशासन को कई बार अलर्ट किया गया है। प्राय: घटना के बाद ही पुलिस पहुंचती है। पुलिस को अलर्ट रहकर गश्ती आदि बढ़ाने के लिए बार-बार अनुरोध किया जाता रहा है। दरभंगा हाउस में रास्ते को अलग करने के लिए पुलिस-प्रशासन को पहल करना होगा। इसके लिए दुबारा पत्राचार किया जाएगा।

-डॉ केएन पासवान, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर