- ऑनलाइन एग्जाम फार्म भरने में आ रही दिक्कतें, गलत आ रहे कोड

- कंप्यूटर पर अलग और प्रिंट आउट में अलग कोड आ रहे सामने

Meerut: सीसीएस यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में रेगूलर स्टूडेंट्स के परीक्षा फार्म भरवाए जा रहे हैं। इस बार ऑनलाइन फार्म भरने के साथ फीस भी ऑनलाइन ही जमा हो रही है। लेकिन स्टूडेंट्स को ऑनलाइन एग्जाम फार्म भरने में दिक्कत काफी दिक्कतें हो रही हैं। किसी का फार्म खुल रहा है तो वह फिलअप नहीं हो रहा। किसी का फार्म फिलअप हो गया तो प्रिंट आउट में गलती सामने आ रही हैं। फीस जमा करने पर पैसे कट रहे हैं। इसको लेकर साइबर कैफे वाले भी परेशान हैं।

यह है सीन

यूनिवर्सिटी ने फ‌र्स्ट, सेकंड और थर्ड ईयर की संस्थागत परीक्षा के लिए दो फरवरी से ऑनलाइन एग्जाम फार्म भरवाने शुरू किए हैं। ऑनलाइन एग्जाम फार्म भरने के साथ ही स्टूडेंट्स द्वारा ऑनलाइन फीस जमा करने की लास्ट डेट क्ब् फरवरी तय की गई है। इसके बाद ऑनलाइन भरे हुए फार्म कॉलेजों में क्म् फरवरी तक जमा कराए जाएंगे। कॉलेजों द्वारा ये फार्म यूनिवर्सिटी में क्8 फरवरी तक जमा कराए जाने के निर्देश जारी किए गए। स्टूडेंट्स ऑनलाइन फार्म भर रहे हैं। लेकिन उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह आ रही परेशानी

कई स्टूडेंट्स को ऑनलाइन फार्म भरने में सबसे बड़ी दिक्कत प्रिंट में आने वाली डिटेल है। इसके साथ ही फीस भी जमा करने में इनके पसीने छूट रहे हैं। वहीं साइबर कैफे वाले भी फीस जमा करने से कतरा रहे हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि जब वे फार्म खोल रहे हैं और डिटेल निकालकर प्रिंट आउट ले रहे हैं तो सब्जेक्ट कोड ही चेंज हो रहे हैं। इसके बाद फीस जमा करने में बड़ी समस्या का सामाना करना पड़ रहा है। साइबर कैफे वाले भी फीस जमा करने में आनाकानी कर रहे हैं। जिसके चलते स्टूडेंट्स काफी परेशान हैं। इस मामले में कई बार यूनिवर्सिटी के पास शिकायत दी है, लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा।