स्टूडेंट्स ने वोट के थ्रू बताया फेवरेट टीचर के बारे में

आगरा। जागरण प्रकाशन लिमिटेड के मोस्ट यूथफुल न्यूज पेपर आई नेक्स्ट की ओर से टीचर मीटर एक्टिविटीज शुरू कराई गई है। सोमवार को सिटी के कई स्कूल्स में यह एक्टिविटीज आयोजित हुई। इस दौरान स्कूल्स के स्टूडेंट्स से उनके फेवरेट टीचर के बारे में जाना गया। इसके लिए स्टूडेंट्स से बाकायदा वोटिंग कराई गयी।

यहां हुई एक्टिविटी

सोमवार को आई नेक्स्ट की टीम ने स्कूल्स में पहुंचकर टीचर मीटर एक्टिविटी कराई। ब्रांडिंग टीम ने सबसे पहले सिकंदरा स्थित होली पब्लिक स्कूल में एक्टिविटी सम्पन्न कराई। इसके बाद टीम ट्रांस यमुना कॉलोनी फेज फ‌र्स्ट स्थित टीम जोंस मेरी स्कूल पहुंची। टीम मेम्बर ट्रांस यमुना फेस सेकेंड स्थित बृज पब्लिक स्कूल पहुंचे। यहां स्टूडेंट्स से उनके फेवरेट टीचर के बारे में जानकारी ली गयी।

आज इन स्कूल्स में होगी एक्टिविटी

मंगलवार को भी आई नेक्स्ट की ओर से इस एक्टिविटी का आयोजन किया जाएगा। सुबह नौ बजे आवास विकास कॉलोनी स्थित शिवालिक कैंब्रिज स्कूल में एक्टिविटी का आयोजन होगा। सुबह 10 बजे शास्त्रीपुरम स्थित गायत्री पब्लिक स्कूल और सुबह 11 बजे दयालबाग स्थित राधाबल्लभ स्कूल में स्टूडेंट्स से फेवरेट टीचर के बारे में वोटिंग कराई जाएगी।