-डीबीआईटी कॉलेज में ऑर्गनाइज हुई दो दिवसीय वर्कशॉप

-इंजन टेक्नोलॉजी व ऑटोमोबाइल की जानकारी दी गई

DEHRADUN : देवभूमि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग में ऑटो स्पार्क पर दो दिवसीय आईसी इंजन वर्कशॉप ऑर्गनाइज की गई। वर्कशॉप में स्टूडेंट्स को इंजन टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की बारिकियों बताई गई। वर्कशॉप को डीबीआईटी के चेयरमैन संजय बंसल और डायरेक्टर प्रो। पारुल गोयल ने लैंप लाइटिंग कर इनॉगरेट किया।

प्रेजेंट किए सेल्फ मेड मॉडल

वर्कशॉप का स्टूडेंट्स को ऑटोमोबाइल एसेसरीज, ख् स्ट्रोक, ब् स्ट्रोक इंजन, बोट इंजन सहित चेन मैकेनिज्म, रेडियेटर, क्लच प्लेट से संबंधित जानकारी दी गई। ट्रेनिंग सेशन के दौरान स्पीकर्स ने आईसी इंजन डिजाइन और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग से जुड़े कई टेक्निकल प्वॉइंट्स पर भी प्रकाश डाला। वर्कशॉप के दौरान स्टूडेंट्स के सेल्फमेड मॉडल्स की एग्जिबिशन भी लगाई गई। एग्जिबिशन में मल्टी वर्किग रोबोट और होम ऑटोमोबाइल सिस्टम आकर्षण का केंद्र रहा। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रो। पारुल गोयल ने कहा कि देश के विकास के लिए स्टूडेंट्स को इस तरह की वर्कशॉप उनके व्यवहारिक कौशल को बढ़ावा देने में हेल्पफुल साबित होगा। इस मौके पर अभिषेक सरकार, आरके शर्मा, संगीता गांधी, दिव्या अग्रवाल, भूषण कुमार सहित काफी संख्या में स्टूडेंट्स और स्टाफ मौजूद रहा।