PATNA : कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ ही शिक्षा विभाग ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के व्यापक प्रचार-प्रसार की योजना बनाई है। कॉलेज और विश्वविद्यालय में कैंप लगाकर नामांकित छात्रों को स्टू्रडेंट क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी और छात्रों को योजना से जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे। शिक्षा विभाग के अपर सचिव के सेंथिल कुमार ने स्कूल और कॉलेजों में कैंप आयोजन जिम्मा जिलाधिकारियों को सौंपा है।

कैंप में शिक्षा विभाग के पदाधिकारी बतौर ट्रेनर मौजूद रहेंगे। उन्हें बताएंगे कि योजना कब से प्रारंभ की गई है और किस श्रेणी के विद्यार्थी योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना से जुड़ने पर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड धारक को चार लाख रुपये तक का ऋण बैंकों से मिल सकेगा और छात्र आगे की पढ़ाई बगैर किसी बाधा के पूरी कर सकेंगे। कैंप में काम करनेवाले ट्रेनर और काउंसेलर को पांच सौ रुपये प्रतिदिन मानदेय के रूप में दिए जाएंगे।