-माध्यमिक स्कूलों के बच्चों को किया जाएगा शामिल

-यूपी बोर्ड ने टीम बनाकर अलर्ट करने का लिया फैसला

आई स्पेशल

मेरठ-अब माध्यमिक स्कूलों के बच्चों को टै्रफिक रुल्स टीम में शामिल किया जाएगा। शासन ने यूपी बोर्ड के स्कूलों के बच्चों को टै्रफिक रुल्स के लिए अवेयर करने के लिए निर्देश दिए है। जिसके तहत स्कूलों में टीम बनाकर स्टूडेंट्स को लोगों को जागरुक करना होगा।

सिटी में करेगी जागरुक

माध्यमिक स्कूलों में मेरठ में एरिया के पांच स्कूलों की टीम तैयार की जाएगी। टीम में दस बच्चे व हर स्कूल का एक टीचर शामिल होगा। ये टीचर पहले खुद बच्चों को टै्रफिक रुल के बारे में जागरुक करेगा। फिर ये स्टूडेंटस टै्रफिक रुल्स के बारे में अपने स्कूलों के अन्य बच्चों को जागरुक करेंगे।

टै्रफिक पुलिस की ड्यूटी

स्टूडेंट्स की ये टीम अपने स्कूलों पर पांच स्टूडेंट्स की टीम बनाकर काम करेंगे। ये अपने स्कूलों के बाहर दस दिन टै्रफिक पुलिस के साथ आधा घंटा की ड्यूटी करेंगे। इसके पीछे मंशा ये है कि इससे स्टूडेंट्स को पता लगेगा कि आखिर कैसे टै्रफिक पुलिस कैसे काम करती है, किस तरह से उनको दिक्कत होती है।

बताई जाएंगी बातें

- क्या है टै्रफिक के नियम

- वन वे से क्या नुकसान है, गलत साइड के नुकसान

- कैसे डीएल मिलता है, डीएल के क्या फायदे है व क्या कानून है।

क्या कहते है अधिकारी

अच्छा है, स्टूडेंट्स को इस तरह के टॉपिक्स पर अवेयर करने के लिए ही ऐसे प्रयास होते हैं। गर्मियों की छुट्टी के बाद ही ये प्रक्रिया शुरु होगी।

श्रवण कुमार यादव डीआईओएस