ARA: जेएनयू छात्रसंघ के महासचिव रामा नागा ने कहा कि संघमुक्त भारत के सपने को पूरा करने के लिए छात्र-युवाओं को आइसा गोलबंद करेगी। रविवार को कतिरा स्थित अंबेडकर छात्रावास में कहा कि देशभर में विवि के कैंपसों में केन्द्र सरकार सुनियोजित तरीके से हमले करवा रही है। पढ़ने वाले छात्रों को देशद्रोह के मुकदमें में फंसाया जा रहा है। आइसा के राष्ट्रीय महासचिव संदीप सौरभ ने कहा कि पटना आर्ट एवं क्राफ्ट कॉलेज के छात्रों के आंदोलन के समर्थन में रामा नागा व पूर्व महासचिव ¨चटू कुमारी एक दिन के अनशन पर बैठेगें। कहा कि संघमुक्त भारत के सपने को पूरा करने, डा। अंबेडकर और भगत सिंह के विचारों को गांव-गांव की गलियों में ले जाने के लिए आइसा और आरवाईए अभियान चला रही है। ¨चटू कुमारी ने केन्द्र और बिहार सरकार की जमकर आलोचना की। कहा कि छात्र आंदोलनों पर हमले के खिलाफ, टॉपर्स घोटाले, छात्रवृत्ति में भारी कटौती करने के खिलाफ, रोहित एक्ट को बनाने और उसे लागू करने की मांगों के समर्थन में ख्8 व ख्9 जून को पटना में विधानसभा का घेराव किया जाएगा। आइसा के राज्य सचिव अजित कुशवाहा, जिलाध्यक्ष सबीर कुमार, शिव प्रकाश, संदीप समेत कई छात्र नेता उपस्थित थे।