-काशी विद्यापीठ के दो छात्र गुटों में हुई मारपीट के बाद कैंपस में पुलिस व PAC के जवान संभाले रहे मोर्चा

VARANASI

एक दिन पहले महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के बाहर दो छात्र गुटों में हुई भिड़ंत को देखते हुए शुक्रवार को कैंपस में सिक्योरिटी टाइट रही। कैंपस में क्लासेज चलने के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न होने पाए। इसके लिए यहां बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे। साथ ही सिक्योरिटी से जुड़े जवान भी पूरे कैंपस में विभिन्न फैकल्टीज, ऑफिसेज व हॉस्टल में मुस्तैद रहे। यही नहीं एंट्री प्वाइंट्स पर तैनात रहे सिक्योरिटी गार्ड कैंपस में आने-जाने वाले स्टूडेंट्स की चेकिंग सहित अन्य पर नजर रखे हुए थे। उधर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के मेंबर्स भी प्रो। शंभू उपाध्याय के नेतृत्व में दिनभर विभागों का चक्रमण करते दिखे। इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स का आई कार्ड भी चेक किया। कैंपस में घुस आए आउट साइडर्स को उन्होंने बाहर खदेड़ दिया।

स्टूडेंट्स की संख्या रही कम

आम दिनों की अपेक्षा इस दिन स्टूडेंट्स की संख्या कम रही। कारण कि एक दिन पहले कैंपस के आसपास छात्रों के दो गुट के बीच जबरदस्त मारपीट हो गई थी। इस दौरान एक दूसरे पर पथराव भी किया गया था। पुलिस ने इस घटना में दोनों गुटों से क्भ् लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसका असर यह रहा कि दूसरे दिन बस पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ही यूनिवर्सिटी में दिखे।