- कक्षा 1 से 5 तक की वर्क बुक्स का अता पता तक नहीं

- दावे हुए हवा हवाई, औपचारिकता के लिए चल रही कक्षाएं

UNNAO: परिषदीय विद्यालयों में अभी भी 40 फीसदी पुस्तकें नहीं पहुंच सकी हैं। जिसके कारण हजारों छात्र -छात्राएं किताबें पाने से वंचित रह गए हैं। वह बिना पुस्तकों के ही पढ़ाई कर रहे हैं। कक्षा 1 से कक्षा 5 तक केच्बच्चों की वर्क बुकों का अभी तक कोई अता पता नहीं है। यह हाल तब है जब कि स्कूल खुल हुऐ लगभग एक पखवारा बीतने को है। किताबें कब तक आएंगी औरच्बच्चों को कब वितरित की जा सकेंगी कुछ निश्चित नहीं है।

रूट के हिसाब से भेज रहे

विभागीय सूत्रों की मानें तो अभी भी पूरी पुस्तकें नहीं आ सकी हैं। जैसै जैसै पुस्तकें आती जा रही हैं वैसे वैसे उन्हें ब्लाक संसाधन केंद्रों तक भेज दिया जाता है। इसके उपरांत उन्हें रूट चार्ट के हिसाब से विद्यालयों तक भेजा जा रहा है। स्थिति यह है कि अभी तक सभीच्बच्चों को यह पाठ्य पुस्तकें प्राप्त नहीं हो सकी हैं।

यह हैं पाठ्य पुस्तकें

कक्षा 1 - कलरव

कक्षा 2 - कलरव, गिनतारा

कक्षा 3 - कलरव, गिनतारा, हमारा परिवेश, रेनबो, संस्कृत पीयूषम

कक्षा 4 - कलरव, गिनतारा, परख, हमारा परिवेश, रेनबो, संस्कृत पीयूषम

कक्षा 5 - कलरव, गिनतारा, हमारा परिवेश, परख, रेनबो, संस्कृत पीयूषम

कक्षा 6, 7 व 8 - मंजरी, गणित, पृथ्वी और हमारा जीवन, हमारा इतिहास एवं नागरिक जीवन, आओ समझें विज्ञान, वर्तिका, रेनबो, महान व्यक्तित्व, कृषि, गृह शिल्प, हमारा पर्यावरण, स्काउट गाइड खेल एवं स्वास्थ्य

---

परिषदीय च्कूल के बच्चों को दी जाने वाली लगभग 60 फीसदी से अधिक पाठ्य पुस्तकें सभी स्कूलों में पहुंचा दी गई हैंच् जिन्हें बच्चों को वितरित भी कर दिया गया है। इसके अलावा जो पुस्तकें नहीं आ सकी थीं वह भी आ रही हैं। उन्हें बीआरसी भेजा जा रहा है। जहां से वह अति शीघ्र स्कूलों तक पहुंचा दी जाएंगी। 20 जुलाइच् तक सभी बच्चों के पास पुस्तकें होंगी।

- कौस्तुभ कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी