- कांग्रेस नेता के घर हुई लूट का मास्टर माइंड हुआ गिरफ्तार

- आरोपी के पास से तीन तमंचे और विस्फोटक हुआ बरामद

VIKASHNAGAR (JNN) : छावनी परिषद चकराता के पूर्व उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता पंकज जैन के घर तेरह दिन पहले हुई लूट के मास्टर माइंड टू-टू बटालियन के सूबेदार मेजर को पुलिस ने सैटरडे को धर दबोचा। इसी लूटकांड में आरोपी हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी अजीत की गिरफ्तार की प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं।

चकराता से हुई अरेस्टिंग

कांग्रेस नेता पंकज जैन के चकराता आवास पर क्फ् अप्रैल की रात सशस्त्र बदमाशों ने लूटपाट की थी। चकराता पुलिस और एसओजी संयुक्त रूप से लुटेरों की तलाश में जुटी थी। सैटरडे को थानाध्यक्ष प्रवीन कोश्यारी ने चकराता से आरोपी सूबेदार मेजर आनंद सिंह पुत्र ख्यात सिंह मूल निवासी दुगड्डा कोटद्वार व हाल निवासी टी स्टेट बंजारावाला देहरादून को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने फ्क्भ् बोर के दो तमंचे व 8 कारतूस, फ्क्ख् बोर का एक तमंचा व ब् कारतूस, क्ख्भ् ग्राम प्लास्टिक विस्फोटक, फ् डेटोनेटर, तीन सौ ग्राम गन पाउडर, बीस ग्राम चरस, दो खुखरी, एक फ्यूज वायर बरामद की है। थानाध्यक्ष चकराता प्रवीन कोश्यारी के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने ही अन्य दो आरोपियों को दो तमंचे व दो खुखरी मुहैया करायी थी। अवैध हथियार व विस्फोटक पदार्थ रखने के पीछे उसकी क्या मंशा रही होगी, इसकी जांच की जा रही है।