ट्राई ब्रेकर के बाद वाराणसी को 5-4 गोल से हराकर जीता मुकाबला

स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में विजेता टीम का हुआ स्वागत

BAREILLY.प्रदेशीय अंतरमंडलीय सुब्रतो कप फुटबॉल चैंपियनशिप में बरेली की टीम ने ट्राई ब्रेकर के बाद वाराणसी को 5-4 गोल से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। सैटरडे को वापस लौटने पर टीम का स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में जोरदार स्वागत किया गया। इसमें 18 मंडलों की टीम ने हिस्सा लिया। बरेली से गुरु गोविंद इंटर कॉलेज के खिलाडि़यों को मंडलीय टीम के प्रतिभाग करने का मौका मिला।

वाराणसी का नहीं खुला खाता मेजबान टीम होने के कारण ग्राउंड पर वाराणसी टीम की पकड़ मजबूत थी। ऐसे में बरेली मंडल की टीम के लिए फाइनल मुकाबला चुनौतीपूर्ण था। लेकिन अपने उम्दा प्रदर्शन के दम पर पहले दो राउंड में वाराणसी की टीम का खाता भी नहीं खुलने दिया।

90 मिनट चला मैच

मैच के पहले चरण में कोई टीम गोल नहीं कर सकी और 90 मिनट का मैच ड्रा हो गया। इससे मुकाबला और कड़ा हो गया। फिर एक्स्ट्रा टाइम मैच खेला गया। इसमें भी हार जीत का मुकाबला नहीं हो सका। यह देख रेफरी को ट्राई ब्रेकर का सहारा लेना पड़ा। जहां बरेली मंडल की टीम ने वाराणसी की टीम को 5-4 से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।

इनकी बदौलत मिली जीत

गोल करने वालों में विकास कुमार, मौ। फैसल, मौ। अबरार, अमित कुमार, महेंद्र कुमार खिलाड़ी शामिल रहे।