प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दस हजार से अधिक आवासों डीपीआर बनाकर शासन को भेजी

पहले दस हजार मकानों की होगी जियो टैगिंग

Meerut। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत काम शुरू हो गया है। डूडा ने शासन को डीपीआर बनाकर भेज दी है। पहले फेज में केवल उनको सब्सिडी मिलेगी जो अपनी जमीन पर मकान बनाएगा। ऐसे लोगों के आवेदन पत्रों को छांटकर डूडा ने शासन को डीपीआर बनाकर भेज दी है। दूसरे फेज में अन्य कैटीगिरी के आवेदकों की डीपीआर भेजी जाएगी। शासन ने तीन कैटेगिरी निश्चित की है, जिनको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी दी जाएगी।

1.30 लाख कुल आवेदन

10,386 अपनी जमीन आवास बनाने वाले

3 कैटेगिरी

2.50 लाख रुपये अपनी जमीन पर आवास बनाने वालों को सब्सिडी

2.50 लाख रुपये आवास विस्तार के लिए सब्सिडी

2.50 लाख रुपये शासन द्वारा बनाकर दिए जाने वाले आवास पर सब्सिडी

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपनी जमीन पर आवास बनाने वालों की डीपीआर बनाकर शासन को भेज दी है। पहले फेज में केवल इन्हीं की जियो टैगिंग की जाएगी। आवास विस्तार व किराए पर रहने वाले लोगों के आए आवेदकों की छटनी की जा रही है। उनकी छटनी करने के बाद डीपीआर तैयार की जाएगी।

आरपी सिंह, पीओ डूडा