-इलाहाबाद डिग्री कालेज के पूर्व अध्यक्ष प्रफुल्ल देव शुक्ला की अगुवाई में अनशन पर बैठे चार छात्र

ALLAHABAD: इलाहाबाद डिग्री कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष प्रफुल्ल देव शुक्ला की अगुवाई में कालेज परिसर में शौचालय व जर्जर इमारतों की मरम्मत कराने सहित आठ सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा क्रमिक अनशन आमरण अनशन में तब्दील हो गया है। 21 फरवरी को क्रमिक अनशन के दौरान छात्रों ने कालेज प्रशासन से वार्ता का प्रयास किया लेकिन वार्ता से इंकार पर आक्रोशित छात्रों ने गुरुवार को कालेज के मुख्य परिसर में अनशन शुरू कर दिया। श्री शुक्ला के साथ छात्रसंघ के पूर्व उपमंत्री आयुष मिश्रा व दो अन्य छात्र रोहित पटेल और शुभम मिश्रा अनशन पर बैठे हैं।

दो दिन चला क्रमिक अनशन

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्री शुक्ला की अगुवाई में बीस फरवरी को एक दर्जन छात्रों ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा का दूध से अभिषेक किया था उसके बाद क्रमिक अनशन शुरू किया था लेकिन दो दिनों में मांगों पर उचित आश्वासन नहीं मिलने से गुस्साएं छात्रों ने आमरण अनशन शुरू किया है। छात्रों ने कालेज प्रशासन को चेतावनी दी है कि जब तक मांगों पर कार्रवाई नहीं की जाती है तब तक अनशन चलता रहेगा।