-पत्‍‌नी के गम में पति ने किया सुसाइड

-एक दिन पहले ही हादसे में मरी थी प्रेगनेंट वाइफ

-मौत को गले लगाने से पहले बोला था, साथ में करना अंतिम संस्कार

ALLAHABAD: प्रतापगढ़ के सुनील तिवारी प्रेगनेंट वाइफ की रोड एक्सीडेंट में मौत की खबर ने तोड़कर रख दिया। जीवन संगिनी संगिनी के बिना जीवन बेमतलब लगने लगा। चौबीस घंटे भी नहीं बीते और मंडे को को कोठा पार्चा के समीप उसने ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। मौत को गले लगाने से पहले एक रिलेटिव से कहा, वाइफ के साथ ही उसका अंतिम संस्कार किया जाए। बहू के बाद बेटे की मौत की खबर सुनकर सुनील की मां अचेत हो गई। पुलिस ने हसबैंड-वाइफ की बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।

नैनी में हुआ था एक्सीडेंट

सुनील तिवारी (ख्8) रानीगंज प्रतापगढ़ के रहने वाले थे। उसकी शादी कौंधियारा के रहने वाले राधे श्याम की बेटी प्रीती से हुई थी। वह दो बच्चों की मां बनने वाली थी। प्रेगनेंसी के दौरान केयर ठीक से हो, इसके लिए वह मायके आ गई। संडे को प्रीती अपने पिता के साथ हॉस्पिटल जा रही थी। नैनी एरिया में उनका एक्सीडेंट हो गया। घटना में प्रीती की मौत हो गई। इसकी सूचना सुनील तक पहुंची तो वह दर्द बर्दाश्त नहीं कर सका। इलाहाबाद पहुंचा। कोतवाली पुलिस की मानें तो संडे नाइट वह आजाद नगर में रहने वाले एक रिलेटिव के यहां वह रुका था। मंडे को उसने अपने मामा को कहा, वह भी जीना नहीं चाहता। मौत के बाद दोनों का एक साथ ही अंतिम संस्कार किया जाए। इस बात को उसके रिलेटिव ने सीरियसली नहीं लिया। दोपहर क्ख् बजे पुलिस ने घर वालों को जानकारी दी कि सुनील ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी है। परिजनों ने सुनील की इच्छा के मुताबिक रसूलाबाद घाट पर दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया।