सुहेब इलियासी, अपनी ही पत्नी मर्डर के जुर्म में आजीवन कैद

11 जनवरी, 2000 को अंजू इलियासी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। हत्या कैंची से की गई थी। 17 साल बाद इस हत्या में कड़कड़डूमा न्यायालय में एडिशनल सेशन जज एसके मल्होत्रा ने सुहेब इलियासी को अपनी पत्नी की हत्या का दोषी करार देते हुए आजीवन कैद की सजा सुनाई है। अंजू और सुहेब की लव मैरिज थी। दोनों की मुलाकात प्रत्रकारिता की पढ़ाई के दौरान हुई थी। सुहेब की सास रुक्मा सिंह ने अपनी बेटी अंजू की हत्या के लिए अपने दामाद सुहेब को आरोपी बनाने की मांग की थ। उनकी याचिका पर कोर्ट ने सुहेब को 302 भारतीय दंड संहिता के तहत आरोप तय करके मुकदमा चलाने की इजाजत दी थी। सुहेब तक अपने टीवी शो इंडिया मोस्ट वांटेड के जरिए देश भर में लोकप्रिय टीवी प्रजेंटर बन चुके थे।

पत्‍नी मर्डर के जुर्म में सुहेब इलियासी को आजीवन कैद,ये मशहूर टीवी प्रजेंटर भी जा चुके हैं जेल

ऑस्ट्रेलियन न्यूज एंकर की खूबसूरत मिस्टेक से अनुष्का बनीं विराट की वाइफ!

हम कहते ही रह गए, इन रिपोर्टर्स ने तो कुछ नहीं, बल्कि बहुत तूफानी कर के दिखा दिया!

विद्या शंकर अय्यर, छेड़छोड़ में 16 महीने जेल और कोड़े मारने की सजा

चैनल न्यूज एशिया के प्रजेंटर विद्या शंकर अय्यर को 30 साल की एक महिला के साथ छेड़खानी के जुर्म में सिंगापुर की एक अदालत ने 16 महीने की जेल और चार कोड़े मारने की सजा सुनाई थी। यह सजा विक्टर येवो ने 6 जनवरी, 2004 को सुनाई थी। घटना नवंबर 2002 में घटी थी तब अय्यर उस महिला से एक पार्टी में मिले थे। महिला की उम्र 30 वर्ष थी। रिपोर्ट के मुताबिक छेड़छाड़ की यह घटना लोरंग चुआन के उपनगरीय इलाके स्थिति उनके अपार्टमेंट में हुई थी। वे टीवी शो फेस द नेशन के टीवी प्रजेंटर हुआ करते थे।

पत्‍नी मर्डर के जुर्म में सुहेब इलियासी को आजीवन कैद,ये मशहूर टीवी प्रजेंटर भी जा चुके हैं जेल

मिताली राज ने फेवरेट मेल क्रिकेटर के सवाल पर पाक रिपोर्टर की जमकर लगाई क्लास

कराची में लाइव कवरेज कर रही महिला पत्रकार के साथ गार्ड ने किया कुछ ऐसा कि पूरा पाकिस्तान हो रहा शर्मिंदा!

दोआ सालह, सिंगल मदर शो के कारण तीन साल की कैद

मिश्र की टीवी प्रजेंटर दोआ सालह को अपने एक टीवी शो की वजह से तीन साल के लिए जेल की सजा मिली। कोर्ट ने उन पर 10 हजार इजिप्टियन पांउड का जुर्माना भी ठोका है। हालांकि उनके पास ऊपरी अदालत में अपील करने का अधिकार होगा। एक प्राइवेट टीवी चैनल अन नहुर पर उनके एक कार्यक्रम को लेकर सालह के खिलाफ जुलाई में एक शिकायत के बाद मुकदमा चलाया गया था। इस कार्यक्रम में उन्होंने सिंगल मदर के एक मामले पर चर्चा की थी। इस कार्यक्रम में चर्चा की गई थी कि विवाह सिर्फ बच्चे के लिए की जाए और प्रेग्नेंट होने के बाद तलाक ले लिया जाए। इस पर उन्होंने दर्शकों से राय भी मांगी थी जिसे सबने एक स्वर से नकार दिया था।

पत्‍नी मर्डर के जुर्म में सुहेब इलियासी को आजीवन कैद,ये मशहूर टीवी प्रजेंटर भी जा चुके हैं जेल

Virginia killings: पूर्व सहकर्मी था मारे गए पत्रकारों का हत्यारा, खुद भी की आत्महत्या

Playboy के लिए ऐसा पोज! TV रिपोर्टर सस्पेंड

International News inextlive from World News Desk