भीड़ देखकर उठाया फायदा

अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत पकतिका में रविवार को वॉलीबॉल मैच के दौरान आत्मघाती हमला किया गया. फिलहाल यह हमला इतना जबर्दस्त था कि इसमें 45 के करीब लोगों की जान चली गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गये हैं. हालांकि प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता मुखलेस अफगान ने बताया कि याह्या खेल जिले में वॉलीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान दर्शकों के बीच इस आत्मघाती हमले को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि इस धमाके में ज्यादातर आम लोग मारे गये हैं.

विस्फाट बांध खुद को उड़ा लिया

मुखलेस के मुताबिक, हमलवार टहलते हुये दर्शकों के बीच पहुंचा. हमलवार ने ज्यादा भीड़ का फायदा उठाते हुये अपने शरीर पर बंधे विस्फोटक में विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया. आपको बताते चलें कि यह हमला उस वक्त हुया जब बॉलीबॉल टूर्नामेंट देखने के लिये भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे. फिलहाल हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है. वहीं इस हमले के पीछे तालिबान का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि कुछ सूत्रों का कहना है कि इस साल अफगानिस्तान से विदेशी सुरक्षा बलों की वापसी के साथ ही तालिबानी आतंकवादियों के हमले बढ़ गये हैं.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk