देहरादून: पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के एलएलबी सैंकड इयर में पढ़ने वाली एक छात्रा की लाश टयूजडे सुबह हॉस्टल में फंदे पर लटकी मिली। छात्रा यूनिवर्सिटी कैंपस से बाहर ही निजी हॉस्टल में एक अन्य छात्रा के साथ रहती थी। हॉस्टल वाले से पूछताछ के आधार पर पुलिस फिलहाल मामले को आत्महत्या का मान रही है। मामले की जांच के लिए छात्रा का मोबाइल और लैपटॉप पुलिस ने कब्जे में लिया है. 

 

क्या है अब तक की कहानी

पुलिस व कालेज स्टॉफ से मिली जानकारी के मुताबिक प्रियंका जायसवाल पुत्री अनिल जायसवाल मध्य प्रदेश के खरगौन की रहने वाली थी। वह पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी की द्वितीय वर्ष एलएलबी में पढ़ती थी। यूनिवर्सिटी कैंपस से बाहर करीब डेढ़ किलोमीटर दूर जिया हॉस्टल में रहती थी। प्रियंका के साथ लखनऊ की एक छात्रा भी रहती थी। वह अपने घर गई थी। मंगलवार सुबह जब वह हॉस्टल पहुंची तो गेट रूम का गेट अंदर से बंद था। दरवाजा खटखटया, काफी देर तक नहीं खुला तो उसने हॉस्टल वार्डन को बताया। रूम को गेट तोड़ा गया तो अंदर प्रिंयका का शव छत के पंखे से फंदे पर लटका मिला। पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दून अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है।

 

परिजन नहीं पहुंच पाए दून

पुलिस ने प्रियंका के परिजनों उसकी मौत की सूचना दे दी है। उनके दून पहुंचने पर वेडनसडे को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। प्रियंका के परिजनों को सुसाइड की सूचना दी गयी है। उनके आने पर कोरोनेशन में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

 

यूनिवर्सिटी स्टाफ पहुंचा मौके पर

प्रियंका द्वितीय वर्ष एलएलबी की छात्रा थी। वह प्राइवेट हॉस्टल में रहती थी। मंगलवार को सूचना मिली की छात्रा पंखे से लटक गयी है। सूचना मिलते ही यूनिवर्सिटी प्रबंधन घटना स्थल पर पहुंची। प्रियंका के साथ रहने वाली लड़की लखनऊ की रहने वाली है, जो घर गयी थी और मंगलवार को आई। मृत के माता पिता अभी दून नहीं पहुंचे।

मनीष मदान, असिस्टेंट डायरेक्टर, पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी

 

छात्रा की मौत हुई है। शव को दून अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। परिजनों को सूचना दी गयी है। आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट किया जायेगा, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

निवेदिता कुकरेती, एसएसपी