-सुभाषनगर में रिटायर्ड रेलकर्मी के बेटे ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

BAREILLY: मां की मौत के बाद बहन की शादी का बोझ और फिर नौकरी छूट जाने से बेरोजगारी ने एक शख्स को पूरी तरह से तोड़ दिया। शख्स ने परेशान होकर वेडनसडे रात जहर खा लिया। परिजनों ने उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया, लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मामला सुभाषनगर के तिलक कॉलोनी का है। वह पहले भी दो बार जहर खाकर जान देने की कोशिश कर चुका था, लेकिन उसकी जान बच गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

कमरे में जाकर खाया जहर

38 वर्षीय जगत प्रकाश, तिलक कॉलोनी में रहता था। वह मेडिकल स्टोर पर नौकरी करता था। उसके पिता ओमप्रकाश रेलवे से रिटायर हैं। परिवार में पिता और तीन भाई हैं। कुछ महीने पहले ही उसकी मां मंजू देवी का निधन हो गया था। इसके बाद एक महीने पहले बहन की शादी के खर्च के बोझ से वह दब गया। बहन की शादी के कुछ दिन बाद ही किसी वजह से उसकी नौकरी भी छूट गई। बेरोजगार होने से वह डिप्रेशन में आ गया। वेडनसडे शाम को वह जहर लेकर घर पहुंचा और कमरे में चला गया। कुछ देर बाद परिजन कमरे में गए तो जगत प्रकाश बेसुध पड़ा था और उसके मुंह से झाग निकल रहा था, पास में ही प्वाइजन की शीशी पड़ी थी, जिसके बाद परिजन उसे तुरंत प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर पहुंच गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।