पैसा देने से मां ने किया इंकार तो किशोर ने खुद को लगा ली आग

ALLAHABAD: पांच सौ रुपए देने से मां ने इंकार किया तो किशोर ने जान दे दी। घटना झूंसी क्षेत्र की है। पैसा न मिलने से नाराज किशोर ने केरोसिन छिड़क कर खुद को आग लगा लिया। यह देख परिजनों ने किसी तरह आग बुझा कर उसे इलाज के लिए एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसका शव परिजनों को सौंप दिया।

रेस्टोरेंट में करता था काम

नई झूंसी निवासी नरेश निषाद का पुत्र हर्ष निषाद (16) झूंसी में ही जीटी रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करता था। बुधवार दोपहर वह मां से पांच सौ रुपए की मांग करने लगा। उसकी मां ने पैसे देने से इंकार कर दिया। बताते हैं कि इसी बात से नाराज होकर हर्ष ने घर के अंदर अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क आग लगा ली। आग की आगोश में आते ही वह चीखने लगा। उसकी आवाज सुन कर परिजन दौड़ पड़े। आग बुझाने के बाद वे उसे एसआरएन हॉस्पिटल भर्ती कराए। जहां देर रात उसकी मौत हो गई। एसआरएन अस्पताल पुलिस चौकी के जिम्मेदार झूंसी पुलिस को सूचना दिए बगैर पंचनामा करके उसके शव को परिजनों के हवाले कर दिया।