DEHRADUN: मंत्री दरबार में जहर खाकर पहुंचे ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे की मौत के मामले में सवा माह बाद भी मजिस्ट्रेटी जांच के लिए सीएमओ और पुलिस की रिपोर्ट नहीं मिल पाई है। आधी-अधूरी रिपोर्ट के चलते जांच अधिकारी आगे की कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं।

हल्द्वानी निवासी ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे के छह जनवरी को भाजपा मुख्यालय में जहरीला पदार्थ खाकर आने की बात सामने आई। गंभीर हालत में पांडे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 9 जनवरी को पांडे की मौत हो गई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए। सवा महीना बीतने के बाद भी जांच अधूरी ही है। इसके पीछे जांच अधिकारी एडीएम राजस्व एवं वित्त को दूसरे विभागों का सहयोग न मिलना है। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में जांच अधिकारी ने पुलिस, सीएमओ और हल्द्वानी के अधिकारियों से पांडे से जुड़ी जानकारी मांगी थी। नैनीताल के डीएम और एसएसपी ने एक सप्ताह बाद ही अपनी रिपोर्ट दे दी थी। मगर दून में सीएमओ कार्यालय और पुलिस ने अभी तक पूरी रिपोर्ट नहीं दी है। आधी-अधूरी रिपोर्ट पर जांच अधिकारी ने विस्तृत रिपोर्ट का रिमाइंडर भी भेजा। इधर, जांच अधिकारी एडीएम वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल ने बताया कि सीएमओ और पुलिस की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू होगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट महत्वपूर्ण है।