पहला इंडियन बना कैलिफोर्निया युनिवर्सिटी का डीन

सुजीत चौधरी कैलिफोर्निया युनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ के पहले भारतीय डीन बन गए हैं. गौरतलब है कि सुजीत चौधरी का जन्म इंडिया में हुआ है लेकिन वह टोरंटो में पले-बढ़े हैं. इससे पहले सुजीत न्यूयार्क यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ में सेसेलिया गोएट्ज प्रोफेसर और सेंटर फॉर कांस्टीट्युशनल ट्रांजिशंस के फाउंडर भी रहे हैं.

पांच साल तक रहेंगे डीन

सुजीत चौधरी कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ में 12वें डीन बने हैं. इस पद पर वे आने वाले पांच साल तक बने रहेंगे. उनका पांच साल का कार्यकाल सोमवार को शुरू हुआ है. बर्कले लॉ स्कूल के एक्जीक्यूटिव चांसलर और प्रेसीडेंट क्लाउडे स्टीले ने सुजीत को एक विद्वान प्राध्यापक और एडवाइजर बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि सुजीत अपने वैधानिक पेशे के रेपिड चेंज के दौरान अपने इंपॉर्टेंट एडवाइजेज से इस पेशे को प्रेरित और लीड करेंगे.

यह है लाइफ टाइम अपॉर्चुनिटी

सुजीत चौधरी ने बर्कले लॉ स्कूल की एनुअल मैगजीन को दिए इंटरव्यु में बर्कले लॉ स्कूल में डीन बनने की रिस्पॉंसिबिलिटी को अपने लिए एक लाइफ टाइम अपॉर्चुनिटी बताया. इसके बाद उन्होंने कहा कि "बर्कले लॉ की विशिष्टता इसकी संस्कृति है।" गौरतलब है कि सुजीत चौधरी यूएन के मेडिएशन रॉस्टर के मैंबर हैं और उन्होंने वर्ल्ड बैंक में एडवाइजर के रूप में भी काम किया है. इसके अलावा वह ईजिप्ट, जार्डन, लीबिया, ट्युनिशिया, नेपाल और श्रीलंका में कॉंस्टीट्यूशनल चेंज में एक एक्सपर्ट की भूमिका निभाई है.

International News inextlive from World News Desk