-अजय माकन और बीके हरिप्रसाद से भी की मुलाकात

- राज्यसभा चुनाव में कुछ नेताओं की भूमिका को कटघरे में बताया

रांची : राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस आलाकमान का निर्देश नहीं मानने वाले नेता कार्रवाई के दायरे में आएंगे। नई दिल्ली से बुलावे के बाद मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत शिकायतों का पुलिंदा लेकर पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। उन्हें रिपोर्ट की प्रति सौंपी जिसमें राज्यसभा चुनाव के दौरान पार्टी नेताओं की भूमिका और विधायकों के रवैये के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

वोट का दिया हिसाब

सुखदेव भगत ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन से भी मुलाकात की। राज्यसभा चुनाव के दौरान माकन विशेष तौर पर दिल्ली से यहां आए थे। उन्होंने अपनी तरफ से कवायद कर विधायकों को एकजुट किया। कांग्रेस के पांच विधायकों ने स्वेच्छा से मतदान किया लेकिन निर्मला देवी बुलावे के बाद भी नहीं आई। उन्हें झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन अपने संग लेकर आए। यह प्रकरण कांग्रेस को नागवार गुजरा है। जबकि पांकी के विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह वोट देने नहीं आए।

दी दलील

उन्होंने दलील दी है कि गिरफ्तारी के डर से वोट देने नहीं आए। जिन नेताओं ने कोर्ट से आदेश दिलाने का भरोसा दिलाया था, वे कुछ कर नहीं पाए। पूर्व केंद्रीयमंत्री सुबोधकांत सहाय की भूमिका की पड़ताल भी पूरे प्रकरण में हो रही है। आलाकमान तक यह बात पहुंचाई गई है कि निर्मला देवी और बिट्टू सिंह उनके संपर्क में थे, लेकिन इन्होंने पूरी सावधानी नहीं बरती। इसके कारण कांग्रेस की किरकिरी हुई। सुखदेव भगत ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद से भी मुलाकात की।

----------

आलाकमान को सारी बात से अवगत करा दिया गया है। निर्देश दिया गया है कि अनुशासनहीन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए। प्रदेश कांग्रेस पहले ही कारण बताओ नोटिस जारी कर चुका है। जिन नेताओं की भूमिका संदिग्ध है उसके संदर्भ में आलाकमान से निर्देश मिलते हीं कार्रवाई की जाएगी।

सुखदेव भगत

अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस