-सुलता पॉल पैरों से लाचार है सुलता

-चाकुलिया के केनदा डुंगरी की है रहने वाली

JAMSHEDPUR: सिटी में सोमवार को फिजिकली चैलेंज्ड युवती डीसी ऑफिस पहुंची। युवती ने डीसी अमिताभ कौशल से अपनी पढ़ाई करने की इच्छा जाहिर की। डीसी ने छात्रा को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया जिसके बाद छात्रा वापस लौट गई। चाकुलिया प्रखंड से करीब क्8 किलोमीटर दूर कांटा बनी की रहनेवाली सुलता पाल पैरों से लाचार है, लेकिन जज्बा है कुछ कर गुजरने का। चाकुलिया के केनदा डुंगरी से सुलाता ने क्0वीं और मनोहरलाल उच्च विद्यालय से इंटर और घाटशिला कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। उसने बताया कि वह पीजी की पढ़ाई करना चाहती है, लेकिन चूंकि, पहले घाटशिला कॉलेज में पीजी की पढ़ाई होती थी लेकिन विगत कुछ समय से कॉलेज में पीजी की पढ़ाई बंद है। उसने केयू के वीसी से आगे की पढ़ाई करने की इच्छा जताई। इस पर वीसी ने ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस से पढ़ाई जारी रखने को कहा, लेकिन वहां हॉस्टल नहीं रहने की वजह से वह वीमेंस कॉलेज में पढ़ना चाहती है। उसने प्रिंसिपल से मुलाकात की, लेकिन यूनिवर्सिटी का लिखित आदेश नहीं होने की वजह से उसका एडमिशन नहीं हुआ। निराश होकर वह डीसी को अपना दुखड़ा सुनाया।

वैवाहिक परिचय सम्मेलन ख्0 दिसंबर को

जायसवाल समाज, जमशेदपुर का वैवाहिक परिचय सम्मेलन ख्0 दिसंबर को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में होगा। समाज के अध्यक्ष शंभुनाथ जायसवाल ने बताया कि इसमें देश के सभी क्षेत्र से विवाह योग्य युवक-युवतियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके सफल आयोजन के लिए एक प्रतिनिधिमंडल का भी गठन किया गया है, जो झारखंड का दौरा कर युवक-युवतियों का आवेदन एकत्र करेगा। इस अवसर पर एक स्मारिका का प्रकाशन भी होगा, जिसमें विवाह योग्य युवक-युवतियों का विवरण रहेगा। शंभुनाथ ने बताया कि समाज की अगली बैठक छह अक्टूबर को शाम छह बजे से बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में होगी।