सर्च अभियान जारी, अब तक मिले 33 नरकंकाल

-अब तक मिल चुके हैं कुल 33 नरकंकाल

RUDRAPRYAG: केदारनाथ-त्रियुगीनारायण ट्रैक पर नरकंकालों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। सर्च अभियान के तीसरे दिन दो और कंकाल मिले। वहीं अब दो अन्य ट्रैक पर भी कंकाल की संभावना को लेकर सर्च अभियान चलाया जाएगा। रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा के अनुसार वासुकीताल और चौमासी ट्रैक पर भी कंकाल मिल सकते हैं। त्रियुगीनारायण ट्रैक पर अब तक कुल फ्फ् नरकंकाल मिल चुके हैं।

ख्ख् टीमें जुटी हैं सर्च अभियान में

पुलिस और एनडीआरएफ की ख्ख् सदस्यीय टीम ट्रैक पर नरकंकालों की तलाश में जुटी है। रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने बताया कि त्रियुगीनारायण से सात किलोमीटर दूर गौरीखर्क से केदारनाथ के बीच पड़ने वाले रूट का चप्पा-चप्पा खंगाला जा रहा है। जंगल के साथ ही गुफाओं में भी कंकालों की तलाश की जा रही है। एसपी के मुताबिक जल्द ही दो टीमें केदारनाथ के निकट वासुकीताल और कालीमठ के पास चौमासी ट्रैक पर भेजी जाएंगी। इसके लिए देहरादून से एनडीआरएफ के जवानों को बुलाया गया है। उनके साथ स्थानीय पुलिस के जवानों की मदद से अभियान चलाया जाएगा। ये टीमें स्थानीय लोगों को भी अपने साथ शामिल करेंगी। एसपी ने बताया कि गुप्तकाशी के पुलिस उपाधीक्षक सीएस चौहान को सर्च अभियान का नोडल अधिकारी बनाया गया है।