-पारा बना हुआ है 43 डिग्री के पार, लोग हुए बेहाल, बारिश की बन रही उम्मीद

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

आमतौर पर जून की गर्मी ज्यादा सताती है लेकिन मई में जून से भी ज्यादा गर्मी पड़ने से पब्लिक बेहाल होने लगी है। सोमवार को तेज धूप और गर्म हवा के थपेड़ों ने सड़क से लेकर घरों तक में मौजूद लोगों को परेशान कर दिया। दोपहर बाद तो सड़कें सूनी नजर आने लगीं। लोग जरूरी काम छोड़ कर घर, ऑफिस व दुकानों में दुबके रहे।

अधिकतम स्थिर, न्यूनतम चढ़ा

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को मैक्सिमम टेम्प्रेचर स्थिर रहा और रविवार के 43.6 डिग्री सेल्सियस पर ही पारा बना रहा। हालांकि सुबह धूप छांव के खेल से लोगों ने राहत की उम्मीद बांध ली थी लेकिन नौ बजे के बाद मौसम अपने पूरे तेवर में आ गया। दोपहर की तपिश के बाद शाम को राहत की उम्मीद थी लेकिन इस पर भी पानी फिर गया क्योंकि रविवार को रिकॉर्ड किया गया मिनिमम टेम्प्रेचर 27.3 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर सोमवार को 28.8 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा।

हो गयी थी नमी की कमी

सोमवार को हवा में नमी के घट जाने की वजह से ही लू के थपेड़े ज्यादा महसूस हुए। मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिनों तक मौसम गर्म ही रहने की उम्मीद है। कोई बड़ी बात नहीं कि अगले कुछ दिनों में टेम्प्रेचर 45 डिग्री तक पहुंच जाये। हालांकि मौसम विज्ञानी प्रो। एसएन पाण्डेय के मुताबिक गर्मी बढ़ने से मौसम के बदलने के संकेत हैं। बस इसे नमी और पूर्वा हवा की जरूरत है। अगर इनका साथ हो गया तो बारिश होना तय है।