सुनील ने 17 गेंदों पर बनाये 42 रन
कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर वेस्टइंडीज के अपने अबूझ स्पिनर सुनील नरेन को आईपीएल 10 में ओपनिंग में उतारने का दिलचस्प प्रयोग किया है। लेकिन उन्हें यह देखना होगा कि टीम को गेंदबाज नरेन की जरुरत है या बल्लेबाज नरेन की। कोलकाता की कल ईडन गार्डन में गुजरात लायंस की चार विकेट की हार के बाद यह सवाल प्रमुखता से उठकर सामने आया है। नरेन ने इस मैच में बेशक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन ठोके।

चार ओवर में सुनील ने लुटाये 42 रन
गेंदबाजी में सुनील ने चार ओवर में 42 रन भी लुटाए थे जो इस टूर्नामेंट में उनकी गेंदबाजी सबसे महंगी साबित हुई। अपनी ऊंगलियों के कमाल से बल्लेबाजों को छकाने वाले नरेन ने अपनी टीम के आईपीएल के पहले मुकाबले में गुजरात लायंस के खिलाफ चार ओवर में 33 रन दिये। टीम के दूसरे मैच में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार ओवर में 22 रन पर एक विकेट लिया। तीसरे मैच में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ चार ओवर में मात्र 19 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

सुनील नरेन की गेंदबाजी हो रही है फीकी
नरेन ने चौथे मैच में हैदराबाद के खिलाफ चार ओवर में 18 रन पर एक विकेट और फिर पांचवें मैच में दिल्ली में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ चार ओवर में 20 रन पर एक विकेट लिया। पिछले मैचों में वह 42 रन लुटाकर एक भी विकेट नहीं ले पाये। गंभीर को सोचना होगा वह मैच में विजयी गेंदबाज को ओपनिंग में उतारकर चौके-छक्के उड़ाने का लुत्फ लें या फिर उन्हें गेंदबाजी करने दें। टी-20 में 222 मैचों में 5.83 के इकॉनोमी रेट से 272 विकेट हासिल करने वाले नरेन कोलकाता की गेंदबाजी के तेजधार हथियार हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk